शूल ने अपनी रिलीज के 25 साल कर लिए पूरे
Nov 08, 2024
मुंबई । बालीवुड फिल्म शूल ने अपनी रिलीज के 25 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर अभिनेता मनोज बाजपेयी ने फिल्म शूल की यात्रा को शुद्ध जुनून, धैर्य और अटूट विश्वास से भरी बताते हुए अपनी भावनाएं साझा कीं।
मनोज ने इंस्टाग्राम पर 1999 में रिलीज हुई इस एक्शन क्राइम फिल्म की कुछ यादगार तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें फिल्म के निर्माता राम गोपाल वर्मा और सह-अभिनेत्री रवीना टंडन भी नजर आ रही हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, शूल के 25 साल, शुद्ध जुनून, धैर्य और अटूट विश्वास से पैदा हुई एक यात्रा। दूरदर्शी राम गोपाल वर्मा के साथ काम करना प्रेरणादायक से कम नहीं था। इस कहानी को अपने कंधों पर उठाने के लिए उनका मुझ पर विश्वास सब कुछ था, खासकर ऐसे समय में जब बहुत कम लोग ऐसा जोखिम उठाते हैं।बाजपेयी ने निर्देशक ईश्वर निवास को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी कुशल निर्देशन ने दृश्यों में गहराई लाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने पूरी कास्ट और टीम के प्रति भी आभार जताया, जिनकी मेहनत ने इस अनुभव को अविस्मरणीय बना दिया।
फिल्म को टाइमलेस सिनेमा बताते हुए मनोज ने लिखा, शूल को एक कल्ट क्लासिक के रूप में अपनाने वाले सभी लोगों के लिए, यह मील का पत्थर उतना ही आपका है जितना हमारा। शूल की कहानी बिहार में राजनीति और अपराध के गठजोड़ और एक ईमानदार पुलिस अधिकारी के संघर्ष पर आधारित है। इसमें मनोज बाजपेयी ने इंस्पेक्टर समर प्रताप सिंह की भूमिका निभाई थी, जबकि सयाजी शिंदे ने बच्चू यादव नामक एक अपराधी-राजनेता का किरदार निभाया था। इस फिल्म को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार मिला था और इसे भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव एवं टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भी प्रदर्शित किया गया था।