
ट्रंप को झटका: वेनेजुएला के प्रवासियों को ग्वांतानामो भेजने पर कोर्ट ने लगाई रोक
Feb 10, 2025
अल्बुकर्क । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। उनकी योजनाओं पर कोर्ट ने पानी फेर दिया है। अमेरिकी संघीय अदालत ने रविवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन की तरफ से तीन वेनेजुएला के प्रवासियों को क्यूबा के ग्वांतानामो बे नौसैनिक अड्डे पर भेजने की योजना पर रोक लगा दी है।
जानकारी के मुताबिक, ये तीनों प्रवासी न्यू मैक्सिको में अमेरिकी हिरासत में थे। अमेरिकी संघीय अदालत का यह फैसला तब आया जब इन प्रवासियों के वकीलों ने अदालत में याचिका दायर कर कहा कि सरकार बिना किसी ठोस आधार के इन्हें ग्वांतानामो भेजना चाहती है। अमेरिकी सरकार ने तीनों पर वेनेजुएला के कुख्यात ट्रेन दे अरागुआ गैंग से जुड़े होने का आरोप लगाया था। इस मामले में न्यायाधीश केनेथ जे. गोंजालेज ने सरकार के विरोध के बावजूद प्रवासियों की याचिका को स्वीकार किया और उनके ग्वांतानामो स्थानांतरण पर अस्थायी रोक लगा दी। मामले में प्रवासियों के वकील जेसिका वॉसबर्ग ने बताया कि यह एक अस्थायी फैसला है और आने वाले हफ्तों में इस पर फिर से सुनवाई होगी।
इस मामले में सेंटर फॉर कॉन्स्टिट्यूशनल राइट्स, अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन ऑफ न्यू मैक्सिको और लास अमेरिका इमिग्रेंट एडवाइजरी सेंटर ने संयुक्त रूप से मुकदमा दायर किया था। इधर, अमेरिकी आंतरिक सुरक्षा मंत्री क्रिस्टी नोएम ने पिछले हफ्ते पुष्टि की थी कि कुछ प्रवासियों को ग्वांतानामो भेजा गया है। प्रवासी अधिकार संगठनों ने इस फैसले पर आपत्ति जताई है और सरकार से ग्वांतानामो भेजे गए लोगों तक कानूनी पहुंच की मांग की है। वहीं व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलीन लेविट ने बताया कि डोनाल्ड ट्रंप के 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद संभालने के बाद से अब तक 8,000 से अधिक प्रवासियों को गिरफ्तार किया गया है।