बडी विनम्रता से मिका सिंह का 50 लाख का तोहफा वापस किया शाहरुख ने

Mar 03, 2025

मुंबई  हाल ही में मशहूर गायक मिका सिंह ने बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ ख़ान से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा साझा किया, जिससे यह साबित होता है कि शाहरुख़ सिर्फ एक सुपरस्टार ही नहीं, बल्कि एक बेहतरीन इंसान भी हैं।

 एक इंटरव्यू में मिका सिंह ने बताया कि जब उनकी पहली बार शाहरुख़ से मुलाकात हुई, तो वह उनकी शख्सियत से बेहद प्रभावित हुए। इस मुलाकात के दौरान मिका ने शाहरुख़ को 50 लाख रुपये की एक महंगी हीरे की अंगूठी गिफ्ट कर दी। मिका का कहना था कि उन्होंने यह अंगूठी बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और पंजाबी गायक गुरदास मान को भी दी थी और उन्हें लगा कि शाहरुख़ भी इसके हकदार हैं। हालांकि, अगली ही सुबह शाहरुख़ ने मिका को फोन किया और बड़ी विनम्रता से उनसे यह अंगूठी वापस लेने को कहा। शाहरुख़ ने कहा कि यह बहुत महंगी है और वह इसे नहीं रख सकते। 

मिका इस बात से काफी प्रभावित हुए और इस घटना के बाद दोनों की दोस्ती और गहरी हो गई। मिका ने बताया कि एक बार उनकी कार फिल्म सेट पर खड़ी थी और शाहरुख़ को वह इतनी पसंद आई कि उन्होंने उसे ले लिया और तीन महीने तक अपने पास रखा। मिका को इससे कोई आपत्ति नहीं थी, बल्कि उन्हें यह बात अच्छी लगी कि उनकी कार को किंग खान ने इस्तेमाल किया। मिका ने एक और दिलचस्प घटना का जिक्र करते हुए बताया कि जब वह ऋतिक रोशन के जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुए, तो वहां शाहरुख़, गौरी खान और रणवीर सिंह भी मौजूद थे। 

पार्टी खत्म होने के बाद सुबह 5 बजे जब सभी बाहर आए, तो शाहरुख़ ने सभी को एक ही कार में चलने को कहा। मिका की कार में जगह कम थी, इसलिए रणवीर सिंह को ट्रंक में बैठना पड़ा। सबसे दिलचस्प बात यह थी कि शाहरुख़ ने खुद कार ड्राइव की और सबको उनके घर तक छोड़ा। फिलहाल, शाहरुख़ अपनी आगामी फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें वह पहली बार अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। बता दें कि शाहरुख़ ख़ान अपनी फिल्मों के अलावा अपनी विनम्रता और उदार स्वभाव के लिए भी मशहूर हैं। इंडस्ट्री में ऐसे कई किस्से हैं जब उन्होंने अपनी सादगी से लोगों का दिल जीता है। 


Subscribe to our Newsletter