परिवार के साथ बेहतरीन समय बिता रहे शाहरुख खान

Aug 06, 2024

- न्यूयॉर्क के रेस्तरां से वीडियो वायरल

मुंबई । बालीवुड एक्टर शाहरुख खान न्यूयॉर्क में अपने परिवार के साथ कुछ बेहतरीन समय बिताते हुए देखा जा सकता है। शाहरुख के भारत आने के बाद उनका यह वीडिया सामने आया है। इस वीडियो में शाहरुख अपने 11 साल के बेटे अबराम के साथ एक रेस्टोरेंट में नजर आ रहे हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में शाहरुख खान एक टेबल पर बैठे दिख रहे हैं, तभी अबराम उनके पास आकर बैठ जाता है। एक फैन ने शाहरुख खान को रेस्टोरेंट में देखा और इसक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया। फैन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “जब आप थाई विला में हों और शाहरुख को अपने सामने टेबल पर बैठे हुए देखें।” शाहरुख खान अपने फूड आने का इंतजार कर रहे हैं। वह अपने बालों पर हाथ मारते हुए सही करते हैं, जबकि अबराम चहलकदमी करते दिख रहे हैं। इससे पहले, शाहरुख का न्यूयॉर्क से एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्हें अपनी बेटी सुहाना खान के साथ शॉपिंग करते हुए देखा गया।

इंस्टाग्राम पर बंटी भैया के नाम से मशहूर एक भारतीय कंटेंट क्रिएटर ने खान फैमिली को न्यू बैलेंस फुटवियर स्टोर पर देखा और उनके घूमते-फिरते और जूते ट्राई करते हुए एक छोटी क्लिप रिकॉर्ड की। क्लिप में उन्होंने कहा, “मैं न्यूयॉर्क में न्यू बैलेंस स्टोर पर हूं, जहां शाहरुख खान सर और सुहाना आए हैं।” बात करें वर्कफ्रंट की, तो शाहरुख खान ने 2023 में तीन ब्लॉकबस्टर फिल्मों- ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर राज किया।

 पठान की सक्सेस ने उन लोगों को मुंह पर ताला लगा दिया जिनका कहना था कि जीरो के बाद शाहरुख का करियर खत्म हो गया है। शाहरुख लगातार तीन ब्लॉकबस्टर दी। वह अब ‘किंग’ में बेटी सुहाना खान के साथ नजर आएंगे। इसकी शूटिंग अभी चल रही है। मालूम हो कि शाहरुख खान को लेकर हाल में खबर आई थी कि वह अमेरिका में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए गए हैं। शाहरुख के साथ उनकी फैमिली भी न्यूयॉर्क गई थी। उनके ट्रीटमेंट से जुड़ा तो अपडेट नहीं मिल पाया है, लेकिन एक वीडियो जरूर सामने आया है।


Subscribe to our Newsletter