
विराट को शतक बनाने से रोकने शाहीन ने फेंकी थी वाइड गेदें
Feb 24, 2025
सोशल मीडिया में रही आलोचना
दुबई । अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली के शानदार शतक से भारतीय क्रिकेट टीम ने चैम्पियंस ट्रॉफी के अपने दूसरे मैच में मेजबान पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। इस मैच में विराट ने अपना 51 वां शतक लगाया। वहीं पाकिस्तान के गेंदबाजों ने विराट को शतक बनाने से रोकने लगातार वाइड गेंदें फेंकी। इसके लिए पाक खिलाड़ियों की आलोचना भी हो रही है। मैच के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों की खेल भावना पर भी सवाल उठे हैं।
इस मैच में जब भारतीय टीम को जीत के लिए 17 रनों की जरुरत थी और विराट 87 रन पर बैटिंग कर रहे थे। तभी
42वां ओवर फेंकने आये शाहीन अफरीदी ने तीन वाइड सहित कुल 13 रन दिये। ओवर की तीसरी गेंद उन्होंने अक्षर पटेल को लेग साइड में डाली जिस पर विकेट कीपर मोहम्मद रिजवान भी कुछ समझ नहीं पाये ओर गेंद निकल गयी। ऐसें में विराट और अक्षर ने दौड़कर रन बनाये।ये गेंद अगरी बाउंड्री के पार हो जाती तो विराट अपना शतक पूरा नहीं कर पाये।
शाहीन ने अगली गेंद भी वाइड फेंकी जिसके बाद मैदान पर मौजूद प्रशसंकों ने उनकी हूटिंग शुरू कर दी। प्रशंसक लगातार लूजर लूजर चिल्ला रहे थे। अफरीदी ने चौथी गेंद भी धीम बाउंसर डाली जिसे भी अंपायर ने वाइड दे दिया। इसके बाद क्रिकेट प्रशंसकों ने शाहीन को सोशल मीडिया के जरिये फटकारा