
अंडर-19 विश्व कप जिताने वाली शबनम गेंदबाजी का कमाल दिखाने को बेताब
Feb 14, 2025
बोलीं-डब्ल्यूपीएल ऐसा टूर्नामेंट जो लक्ष्यों को हासिल करने में मेरी मदद करेगा
नई दिल्ली,। अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप में भारत को लगातार दूसरी बार जीत दिलाने वाली तेज गेंदबाज शबनम शकील अब महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2025 में दमदार प्रदर्शन के लिए तैयार हैं। कुआलालंपुर में विश्व कप जीतने की खुशी पर शबनम ने कहा कि अब उनका ध्यान गुजरात जायंट्स के लिए मैच जिताने पर है। डब्ल्यूपीएल 2025 की शुरुआत शुक्रवार को वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में गत चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले से होगी, जिसमें शबनम अपनी गेंदबाजी का कमाल दिखाने को बेताब हैं।
विश्व कप जीतने के अपने अनुभव पर शबनम ने कहा कि यह मेरे लिए बेहद खास था, क्योंकि एक बार विश्व कप जीतना ही बहुत बड़ी उपलब्धि होती है, लेकिन इसे दो बार जीतना यह साबित करता है कि हमारी टीम कितनी मजबूत है। उन्होंने यह भी माना कि भारत लौटने पर उन्हें इतने भव्य स्वागत की उम्मीद नहीं थी। मुझे गर्व महसूस हुआ और मैं सभी का धन्यवाद देती हूं जिन्होंने इस सफर में मेरा साथ दिया। उन्होंने कहा कि डब्ल्यूपीएल को लेकर शबनम काफी उत्साहित हैं और इसे अपने करियर के लिए एक महत्वपूर्ण मंच मानती हैं।
उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा टूर्नामेंट है जो लक्ष्यों को हासिल करने में मेरी मदद करेगा। खासतौर पर विदेशी और अनुभवी खिलाड़ियों के साथ खेलना एक शानदार अनुभव होता है। डब्ल्यूपीएल के पिछले सीजन में गुजरात जायंट्स के लिए डेब्यू करने वाली शबनम ने नेट साइवर-ब्रंट का विकेट लेकर अपनी छाप छोड़ी थी, लेकिन यूपी वॉरियर्स के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में उनकी घातक गेंदबाजी ने सभी का ध्यान खींचा था, जब उन्होंने एलिसा हीली, चामरी अथापथु और अपनी अंडर-19 साथी श्वेता सेहरावत को जल्दी-जल्दी पवेलियन भेज दिया था। शबनम शकील की नजरें अब डब्ल्यूपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को चैंपियन बनाने पर टिकी हैं, जिससे उनका क्रिकेट करियर नई ऊंचाइयों तक पहुंच सके।