
केरल में फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह में आतिशबाजी से कई दर्शक झुलसे
Feb 19, 2025
मलप्पुरम । केरल के मलप्पुरम जिले में मंगलवार रात सेवन्स फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह में हुई आतिशबाजी में कई दर्शक झुलस गये हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार आतिशबाजी के अनियंत्रित होने से कुछ पटाखे सीधे दर्शकों की गैलरी में गिर पड़े। इस हादसे में घायल हुए 58 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि इस घटना में घायल लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है हालांकि अधिकतर दर्शकों की हालात ठीक है। यह घटना युनाइटेड एफसी नेल्लीकुथ और केएमजी मावूर के बीच फाइनल मैच में हुई।
पटाखों की आतिशबाजी शुरू होते ही, वे शुरुआती पंक्तियों में बैठे दर्शकों की ओर उड़ गए। पटाखों से बचने के लिए भागते समय कुछ लोग गिरकर झुलस गए जबकि कुछ घायल हो गए। राहत की बात ये रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ हालांकि इस दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं और उनका इलाज नजदीकी निजी अस्पताल में चल रहा है। सेवन्स फुटबॉल टूर्नामेंट एक प्रतिष्ठित स्थानीय स्पर्धा मानी जाती है। यह वहां का एक प्रकार का सांस्कृतिक कार्यक्रम है। ये फुटबॉल मैच आम तौर पर छोटे मैदानों पर खेले जाते हैं।