सुरक्षा बलों ने आतंकि‍यों के तीन सहयोगियों को धरदबोचा

- बड़े आतंकी हमलों की योजना बना रहे थे योजना, हथियार और गोला-बारूद बरामद

कुलगाम । जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में पुलिस और सेना ने यह बात साबित करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है कि उनकी संयुक्त कार्रवाई से आतंकियों को ध्वस्त किया गया है। कुलगाम पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा/द रेजिस्ट्रेशन फ्रंट के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है, जो बड़े आतंकी हमलों की योजना बना रहे थे। इस ओपरेशन में गिरफ्तार किए गए आतंकी सहयोगी उबैद खुर्शीद खांडे, मकसूद अहमद भट और उमेर बशीर के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। ये आतंकी सहयोगी थोकर्पोरा क़ैमोह क्षेत्र के रहने वाले हैं और सक्रिय आतंकियों के साथ संपर्क में थे।

देश की सेना ने यह साबित किया है कि उनकी निरंतर पहल के माध्यम से देश को आतंकवाद से निपटने में सफलता मिल रही है। इसे आम जनता से अवगत कराते हुए कुलगाम पुलिस ने उनके साथ रहकर देश की सुरक्षा में मदद करने के लिए आग्रह किया है। इस सफल ऑपरेशन के साथ-साथ कुलगाम पुलिस ने भी आम जनता से यह अनुरोध किया है कि वे किसी भी संदेहजनक गतिविधियों की जानकारी देकर सुरक्षा बलों की मदद करें। अब देश की सुरक्षा और अमन-चैन के लिए, ऐसे बड़े आतंकवादी कार्याक्रमों को निषेध करने के लिए हमें मिलकर काम करना होगा।

 


Subscribe to our Newsletter