सुरक्षा और अतिक्रमण हमीदिया अस्पताल की बड़ी बीमारी
Sep 27, 2024
भोपाल। हमीदिया अस्पताल में सुरक्षा और अतिक्रमण बड़ी समस्या बन गई है। यह बात गत रात्रि निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम शहर आशुतोष शर्मा के सामने अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों ने रखी। इसको लेकर एक बड़ी बैठक 28 सितंबर को होगी। जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
एसडीएम शर्मा ने बताया कि जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. कुलदीप एवं हमीदिया हॉस्पिटल की डीन डॉ. कविता एन सिंह के साथ एक बैठक की। इसमें अस्पताल प्रबंधन ने डॉक्टरों की सुरक्षा एवं परिसर में अतिक्रमण की समस्या बताई। इसके बाद डॉक्टर जीवन सिंह मीणा एवं चैकी प्रभारी देवेंद्र सिंह के साथ टीम ने परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान यहां सुरक्षा के लिहाज से क्या-क्या कमी हैं, इसको देखा गया। गौरतलब है कि यह हालात तब हैं, जब कलेक्टर खुद हमीदिया अस्पताल में सुरक्षा इंतजाम पर नाखुशी जाहिर कर चुके हैं। इसके बाद भी अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया।