दूसरा विमान अंतरिक्ष भेजा गया था- फिर भी सुनीता विलियम्स की स्पेस से वापसी टली

न्यूयॉर्क। भारतीय मूल की वरिष्ठ अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की वापसी को लेकर नासा ने नया अपडेट जारी किया है। इसके मुताबिक अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स की वापसी और टल गई है। सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी के लिए एक दूसरा विमान अंतरिक्ष भेजा गया था। क्रू-9 के दो अंतरिक्ष यात्री सितंबर में ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट के जरिए आईएसएस पहुंचे थे। इसमें सुनीता विलियम्स और विल्मोर के लिए दो खाली सीटें थीं। योजना यह थी कि फरवरी 2025 में चारों वापस घर लौट आएंगे। हालांकि नासा ने मंगलवार को कहा है कि क्रू-10, जो क्रू-9 और उन दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर आएगा, अब मार्च 2025 से पहले लॉन्च नहीं हो पाएगा।

वरिष्ठ अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर जून में बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट पर आईएसएस पहुंचे थे। यह मिशन सिर्फ आठ दिन का था लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही स्टारलाइनर में तकनीकी खराबी आ गई और उनकी वापसी टल गई। अब नासा ने एक ब्लॉग पोस्ट में वापसी के लिए और इंतजार करने की खबर दी है। इससे आठ दिनों का यह मिशन 9 महीने से ज्यादा का हो जाएगा। गौरतलब है कि बीते कई महीनों से सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में फंसे हुए हैं। इससे पहले वह फरवरी में धरती पर लौटने वाले थे। हालांकि नासा ने मंगलवार को कहा है कि उन्हें वापस लाने के मिशन में और देरी होगी। अब उन्हें कम से कम मार्च के अंत तक वहीं रहना होगा।

क्रिसमस मनाती नजर आईं विलियम्स

इससे पहले अंतरिक्ष से सुनीता विलियम्स की कुछ तस्वीरें सामने आने के बाद उनकी हेल्थ को लेकर भी चिंताएं थीं। हालांकि उन्होंने ऐसी खबरों को खारिज किया था। वहीं सोमवार को सुनीता विलियम्स अंतराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में अपने साथियों के साथ क्रिसमस मनाती नजर आई थीं। 


Subscribe to our Newsletter