एसईसीएल के नवनियुक्त सीएमडी जे.पी. द्विवेदी ने किया कोरबा मेगा परियोजनाओं का दौरा

Feb 03, 2025

कोरबा एसईसीएल साउथ ईस्ट कोलफील्ड लिमिटेड के नवनियुक्त सीएमडी जे.पी. द्विवेदी ने एसईसीएल की मेगा परियोजनाओं का दौरा किया। दौरे के शुरुआत में वो कुसमुंडा क्षेत्र पहुंचे जहाँ उन्होंने डिपार्टमेंटल व आउटसोर्सिंग पैच का अवलोकन किया। वे एफएमसी फेस-III साइट भी गये तथा गतिविधियों का निरीक्षण किया। 

        गेवरा खदान संचालन का जायजा लेते हुए उन्होंने उत्पादन से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की तथा कार्यप्रणाली को उत्कृष्ट बनाने के कई निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र के सभी विभागाध्यक्षों के साथ एक संक्षिप्त बैठक की, जिसमें इस वर्ष के उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विभिन्न रणनीतियों पर चर्चा किया गया। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि टीमवर्क और समर्पण से हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने दीपका खदान में निरीक्षण के दौरान वे प्रत्येक पैच में गये तथा खनन गतिविधियों को देखा। उन्होंने एरिया कोर टीम से लक्ष्य प्राप्ति तथा उसकी योजना पर चर्चा की।

        मेगा परियोजनाओं के दौरे के दौरान श्री द्विवेदी ने उपस्थित अधिकारियों से सुरक्षित एवं दक्ष खनन संचालन पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया तथा कंपनी के उत्पादन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सभी को समर्पित भाव से कार्य करने की प्रेरणा दी। दौरे के दौरान एसईसीएल के निदेशक तकनीकी एन. फ्रेंकलिन जयकुमार उनके साथ रहे।


Subscribe to our Newsletter