सेबी ने रोकी भारत ग्लोबल डेवलपर्स की ट्रेडिंग

Dec 23, 2024

- भारत ग्लोबल के शेयरों में खुलते ही लगा लोअर सर्किट

मुंबई । भारत ग्लोबल डेवलपर्स के शेयरों में सोमवार को बड़ी हलचल देखने को मिली। बाजार खुलते ही शेयरों में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लग गया, जिसके परिणामस्वरूप भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने कंपनी के खिलाफ कड़े कदम उठाते हुए उसके शेयरों की ट्रेडिंग पर रोक लगा दी है। सेबी प्रमुख ने इस निर्णय को लेते हुए सोशल मीडिया पर बढ़ती शिकायतों और शेयरों में असामान्य गतिविधियों की जांच के बाद यह फैसला लिया है। कंपनी के शेयर का भाव बीएसई पर 1236.45 रुपए था, जिसने पिछले एक साल में 25 गुना उछाल दर्ज किया था।

इस तेजी के कारण कंपनी ने मार्केट कैप पहुंचाया 12,500 करोड़ रुपए तक, जबकि कंपनी की वित्तीय स्थिति बेहद कमजोर थी। ‎वित्तर्ष्ष 23 तक कंपनी की आय शून्य थी और प्रमोटरों की हिस्सेदारी भी नहीं थी। सभी 100 फीसदी शेयर पब्लिक के पास थे। कंपनी ने बड़ा एलान किया और बोनस और स्प्लिट की घोषणा की, जिससे शेयर की कीमतों में तेजी नजर आई। इस साल 13 निवेशकों को 10 रुपए प्रति शेयर के भाव पर प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट की गई, जिसने उन्हें 269 करोड़ रुपए का लाभ पहुंचाया। कंपनी ने अपने गठन के बाद पांच बार नाम बदला है, जिससे निवेशकों के लिए इसकी पहचान और ट्रैकिंग मुश्किल हो गई है।


Subscribe to our Newsletter