सेबी ने यूनिफाइड इन्वेस्टर ऐप लॉन्च किया

Feb 21, 2025

- अब एक ही प्लेटफॉर्म पर सभी निवेशों की ‎मिलेगी जानकारी

मुंबई । निवेशकों की सु‎विधा को देखते हुए सेबी ने यू‎निफाइड इन्वेस्टर ऐप लांच ‎किया है। सेबी के एक व‎रिष्ठ अ‎धिकारी ने यह स्पष्ट किया कि इस नए डिजिटल प्लेटफार्म का उद्देश्य निवेशकों को एक ही ठिकाने से पूरी तरह स्वामित्व में निवेश संपत्तियों का प्रबंधन करने में मदद करना है। इस एप के माध्यम से, निवेशक अब अपने सीडीएसएल और एनएसडीएल की होल्डिंग्स, वित्तीय लेनदेन, म्यूचुअल फंड, ट्रेडिंग पोजीशन और अन्य निवेश संम्पत्तियों पर निगरानी रख सकते हैं एक ही जगह से। इसमें मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशनस के साथ साझेदारी है, जिससे निवेशकों को सतर्कता और सुरक्षितता की गारंटी मिलती है।

अ‎धिकारी ने बताया कि सभी सिक्योरिटीज असेट्स और ब्रोकरों में ट्रेडिंग पोज़ीशन आदि की माहिती पॉर्टफोलियो का कॉम्प्रिहेंसिव व्यू विशेष रूप से भावशील निवेशकों तक पहुंचा देते हैं जो निर्णय लेने के लिए आधारभूत हो सकते हैं। यह इस प्लेटफॉर्म पर निर्भर एक प्रमुख आधार है जिससे निवेशक आपनी एसेट्स और ट्रेडिंग पोजिशन के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस नए यूनिफाइड एप की सुविधाओं का खुलासा करते हुए सीडीएसएल के एमडी ने इसे सुरक्षा से लेकर निवेशकों की माँगों के अनुरूप बनाने के लिए मेल जोड़ने में मदद करने के लिए इसे एक नई अवसर बताया है। इससे निवेशकों को उनकी निवेशों पर नजर रखने की सुविधा मिलेगी और उन्हें रिस्क की सुविधा भी मिलेगी।


Subscribe to our Newsletter