टेंशन को ना कहो और आगे बढ़ो : दिलजीत दोसांझ

Feb 27, 2025

मुंबई । हाल ही में इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अभिनेता और गायक दिलजीत दोसांझ ने अपने प्रशंसकों को जीवन का एक खास मंत्र दिया है – टेंशन को ना कहो और आगे बढ़ो। 

हाल ही में दिलजीत ने अपनी 11 तस्वीरें शेयर करते हुए अपने गाने ‘टेंशन’ की एक लाइन को कैप्शन में जोड़ा। उन्होंने लिखा, “जीवन समझाने के लिए बहुत छोटा है। बस कहो ‘टेंशन मित्रन नु है नी’ और आगे बढ़ो।” इससे पहले, दिलजीत ने एक मजेदार वीडियो शेयर कर अपनी कॉफी के प्रति दीवानगी जाहिर की थी। वीडियो में वह कैफे में बैठकर नाश्ता करते और गर्मागर्म कॉफी का आनंद लेते नजर आए। इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने अपने गाने ‘वाटर’ की लाइन का इस्तेमाल करते हुए लिखा, “लोकां ने की कहना? मुझे कॉफी से प्यार हो गया है।” वीडियो के बैकग्राउंड में भी उनका यह गाना बजता सुनाई दिया। दिलजीत ने हाल ही में एक और वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह कभी डांस करते, तो कभी दोस्तों संग शॉपिंग करते और खास पलों का आनंद लेते नजर आए। इस वीडियो के जरिए उन्होंने अपने फैंस को खुश रहने का मैसेज भी दिया। 

वर्कफ्रंट की बात करें तो दिलजीत दोसांझ जल्द ही फिल्म ‘पंजाब 95’ में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर आधारित है, जो मानवाधिकार कार्यकर्ता थे। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। पहले यह फिल्म 7 फरवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसकी तारीख आगे बढ़ा दी गई है। फिल्म का निर्देशन हनी त्रेहान ने किया है और इसे रॉनी स्क्रूवाला, अभिषेक चौबे और हनी त्रेहान ने प्रोड्यूस किया है। दिलजीत इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं और जसवंत सिंह खालरा के किरदार में नजर आएंगे।


Subscribe to our Newsletter