
सैट ने जेनसोल को दो सप्ताह में जवाब दाखिल करने की मंजूरी दी
May 15, 2025
नई दिल्ली । जेनसोल इंजीनियरिंग ने साझा बाजार को सूचित किया कि प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) ने उसे बाजार नियामक सेबी के अंतरिम आदेश पर जवाब दाखिल करने की अनुमति दे दी है। यह आदेश कंपनी और उसके प्रवर्तकों को प्रतिभूति बाजारों से प्रतिबंधित कर दिया था। पिछले महीने सेबी ने जेनसोल इंजीनियरिंग और उसके प्रवर्तकों को अगले आदेश तक प्रतिबंधित कर दिया था। इसके पीछे की वजह थी कंपनी के कोष को दूसरी जगह भेजने और संचालन से जुड़ी खामियों के मामले।
जेनसोल इंजीनियरिंग ने आदेश के खिलाफ अपील दाखिल की थी, जिसका निपटारा सैट ने कर दिया है। सेबी ने उसे दो सप्ताह का समय दिया है अपना जवाब दाखिल करने के लिए। कंपनी ने बताया कि वह सेबी के आदेश का जवाब तैयार करने के लिए अपने कानूनी सलाहकारों और वकील से सहायता मांग रही है। सेबी ने अपने आदेश में कोई टिप्पणी नहीं की है। जेनसोल इंजीनियरिंग के मुख्य ने आदेश की खुलासे में देरी का कारण अनुपालन अधिकारी के पद रिक्त होने और कंपनी में कमी के थे।