“कूल” रहने का अनोखा तरीका दिखाया सारा ने

Nov 13, 2024

मुंबई । हाल ही में अपने फैंस के साथ अभिनेत्री सारा अली खान ने एक मजेदार रील साझा की है। इस रील में उन्होंने “कूल” रहने का एक अनोखा तरीका दिखाया है। यह रील सारा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट की, जिसमें वह शीशे के सामने खड़ी होकर अपनी टीम की एक सदस्य के साथ नजर आ रही हैं।

 रील में सारा के हाथ में खीरा है, जिसे उन्होंने मुस्कुराते हुए दिखाया। इसके साथ ही पास में बर्फ भी रखा हुआ है। सारा ने रील को कैप्शन देते हुए लिखा, “खीरे की तरह ठंडे हो जाओ और बर्फ को आंख के नीचे लगाओ।” उनकी इस पोस्ट ने उनके फैंस को आकर्षित किया, और फैंस उनकी इस मजेदार सलाह का आनंद ले रहे हैं। सारा अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए हमेशा फैंस के साथ जुड़े रहने का प्रयास करती हैं। कुछ दिनों पहले, उन्होंने अपने नाइट शूट के दौरान सेट से एक तस्वीर साझा की, जिसमें खूबसूरत अर्धचंद्र दिखाई दे रहा था। सारा ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, “आज सेट पर नया मेहमान आया चंदू जी, बहुत समय बाद किस्मत ने कराया दीदार।” 

इसके साथ ही उन्होंने पहले शूटिंग सेट से सूरज की एक तस्वीर भी शेयर की थी, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वह अपनी जिंदगी के छोटे-छोटे खूबसूरत पलों को भी फैंस के साथ बांटना पसंद करती हैं। सारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो फिलहाल वह अमर कौशिक की अनटाइटल्ड जासूसी कॉमेडी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की शूटिंग मनाली, हिमाचल प्रदेश में चल रही है, और फैंस को इस नई जोड़ी का बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार है।


Subscribe to our Newsletter