
सैमसंग ने लांच किया गैलेक्सी एफ55 5जी
May 28, 2024
नई दिल्ली । कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने गैलेक्सी एफ-सीरीज स्मार्टफोन गैलेक्सी एफ55 5जी को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। जिसकी शुरूआती कीमत 24999 रुपये है। कंपनी ने कहा कि इसे प्रीमियम वेगन लेदर फिनिश बैक पैनल के साथ गैलेक्सी एफ55 5जी का स्लीक और स्टाइलिश लुक दिया गया है।
गैलेक्सी एफ55 5जी के साथ ही सैमसंग पहली बार एफ-सीरीज पोर्टफोलियो में उत्कृष्ट वीगन लेदर डिजाइन वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है। यह सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले, शक्तिशाली स्नैपड्रैगन 7 जेन1 प्रोसेसर, 45वॉट सुपर-फास्ट चार्जिंग, एंड्रॉएड अपग्रेड के चार जेनरेशंस और पांच साल की सुरक्षा अपडेट जैसी सेगमेंट-अग्रणी फीचर्स के साथ मौजूद है, ताकि आने वाले वर्षों के दौरान यूजर लेटेस्ट फीचर्स और बेहतर उपयोग कर सकें।