सामंथा ने भावुक पोस्ट साझा कर दी पिता के निधन की जानकारी

Dec 03, 2024

मुंबई। साउथ की मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु के पिता जोसेफ प्रभु का बीते दिनों निधन हो गया। अपने पिता के निधन की जानकारी सामंथा ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए दी थी। उन्होंने इस पोस्ट में अपने पिता के लिए दिल से शब्द लिखे थे, जिससे उनकी गहरी भावना झलक रही थी। 

वहीं, सामंथा और उनके पिता से जुड़ी कुछ पुरानी बातें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें जोसेफ प्रभु ने अपनी बेटी के तलाक के बारे में भी अपने विचार व्यक्त किए थे। सामंथा ने कई सालों तक नागा चैतन्य को डेट करने के बाद 2017 में उनसे शादी की थी, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल सका। चार साल के भीतर ही दोनों ने 2021 में अलग होने का फैसला कर लिया। सामंथा का घर बिखरते देख उनके पिता जोसेफ का दिल टूट गया था, और उन्होंने फेसबुक पर अपनी भावनाओं को साझा करते हुए इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। जोसेफ प्रभु ने कहा था कि सामंथा और चैतन्य के तलाक की खबर उन्हें उतनी ही हैरान करने वाली लगी थी, जैसे आसमान से बिजली गिरी हो। इस खबर को समझने में उन्हें वक्त लगा था।

 उन्होंने कहा था, अपनी भावनाओं को समझने में बहुत वक्त लगा, क्योंकि जिंदगी में दुख में फंसे रहने का वक्त नहीं होता। यह शब्द उनके भीतर के दुख और उस समय की गहरी भावनाओं को दर्शाते हैं, जब वह अपनी बेटी के व्यक्तिगत जीवन में आ रहे उतार-चढ़ावों से जूझ रहे थे। सामंथा के सुपरस्टार बनने के बाद भी उनके पिता जोसेफ ज्यादातर लाइमलाइट से दूर रहते थे, लेकिन उनके जीवन के इस अहम मोड़ पर उन्होंने अपनी भावनाओं को साझा किया, जो अब सोशल मीडिया पर एक बार फिर सुने जा रहे हैं। 


Subscribe to our Newsletter