पुष्पा के आइटम नंबर के जरिए सामंथा को मिली लोकप्रियता -मोस्ट डिमांडिंग एक्ट्रेस है आज सामंथा
Ags 24, 2022
फिल्म ‘द फैमिली मैन 2’ में सामंथा रुथ प्रभु के शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें पुष्पा के आइटम नंबर के जरिए देश और दुनियाभर में जबरदस्त लोकप्रियता मिली। आज सामंथा रुथ प्रभु साउथ की मोस्ट डिमांडिंग और सबसे ज्यादा फीस पाने वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वे गत दिनों करण जौहर के चैट शो कॉफ़ी विद करण 7 में अपनी निजी लाइफ के बारे में कई तरह के खुलासों को लेकर चर्चा में रहीं। इन्हीं दिनों उनका एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें ‘सुपर डीलक्स’ अभिनेत्री को सत्यभामा विश्वविद्यालय में एक इंस्पायरिंग स्टोरी बयां करते दिखीं। वैसे तो वो वीडियो साल 2017 का है जिसमें सामंथा अपने संघर्ष के दिनों के बारे में बात करती नजर आ रही हैं।
क्लिप में ‘रंगस्थलम’ एक्ट्रेस बताती हैं कि उन्होंने साल 2012 में ‘ये माया चेसावे’ के साथ अपनी शुरुआत की। इसी बीच जब वे नौकरी की तलाश में थीं तब वे दो महीने तक दिन में एक बार भोजन किया करती थीं। उन्होंने ये भी खुलासा किया कि उनके पेरेंट्स के पास उनकी हायर एजुकेशन के लिए पैसे नहीं थे। इसके बावजूद भी एक्ट्रेस ने 10वीं और 12वीं में टॉप किया।वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘जब मैं पढ़ रही थी तो मेरे मम्मी-पापा ने मुझसे कहा था कि मेहनत से पढ़ाई करो और तुम इससे बड़ा कर पाओगी। मैंने मेहनत से पढ़ाई की और मैंने 10वीं, 12वीं और कॉलेज में टॉप किया। लेकिन फिर, जब मैं आगे पढ़ना चाहती था, तो मेरे माता-पिता इसे वहन नहीं कर सकते थे, मेरे पास कोई सपना नहीं था, कोई भविष्य नहीं था, कुछ भी नहीं था।’
सामंथा आगे स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कहती हैं कि ‘मुझे पता है कि आप मानते हैं कि आप उस रास्ते पर चलने वाले हैं जो आपके माता-पिता आपसे उम्मीद करते हैं। लेकिन मैं यहां आपको सपने देखने के लिए कह रही हूं। आप जो चाहते हैं उसका सपना देखें और तभी आप इसे हासिल करेंगे। आप असफल होंगे, यह कठिन होगा – लेकिन आप बने रहेंगे। मैंने कम से कम दो महीने के लिए एक दिन का भोजन किया, मैंने अजीब काम किया और मैं आज यहां हूं। अगर मैं इसे करने में सक्षम थी तो आप भी कर सकते हैं।’
बात अगर सामंथा के अपकमिंग वर्कफ्रंट को लेकर करें तो वे इन दिनों 3 फिल्मों में बिजी हैं। एक्ट्रेस गुनासेखर की ‘शाकुंतलम’ में आने वाली हैं, जो 13 अक्टूबर 2022 को रिलीज होगी। हरिशंकर की ‘यशोदा ’ में भी वे लीड रोल में होंगी, जो इसी साल 8 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आएगी। इसके अलावा विजय देवरकोंडा के साथ वे ‘कुशी’ में भी नजर आएंगी, जिसे 2023 में वर्ल्ड वाइड रिलीज किया जाएगा।