चर्चाओं में सलोनी बत्रा
Jun 11, 2024
अपकमिंग मर्डर मिस्ट्री सीरीज गांठ चैप्टर 1: जमनापार को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस सलोनी बत्रा काफी चर्चाओं में है। प्रोडक्शन टीम के साथ अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए सलोनी ने कहा, मुझे ऐसी अद्भुत टीम के साथ काम कर बेहद खुशी हुई। हर एक व्यक्ति अपने काम में माहिर है। इससे कैमरे के पीछे काम करना आसान हो गया है। उन्होंने कहा, हमारी टीम में गहरी दोस्ती है, हम अक्सर मजाक करते हैं, अलग-अलग टॉपिक पर बात करते हैं, और एक-दूसरे पर जोक्स बनाते हैं। हम खूब मस्ती करते हैं -- जैसे एक साथ दिल्ली के टेस्टी खाने का लुत्फ उठाना और पैक-अप के बाद रिलैक्स करना। उन्होंने आगे कहा, हंसी और रिलैक्स के इन पलों ने एक अलग जोश भरा और फैमिली की तरह माहौल बनाया, जिससे हमने जिस भी प्रोजेक्ट पर काम किया, वह एक सुखद और यादगार अनुभव बन गया।बता दें कि फिल्म की शूटिंग दिल्ली में हुई। इस शो में मानव विज और मोनिका पंवार लीड रोल में हैं।
जल्द ही इंडियन का सिक्वल भी होने वाला है रिलीज
फिल्म इंडियन शुक्रवार को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हुई। इस फिल्म में कमल हासन, सुकन्या, मनीषा कोइराला और उर्मिला मातोंडकर ने जबर्दस्त अभिनय किया है। साल 1996 में आई इस फिल्म में सेनापति नामक एक ऐसे व्यक्ति की कहानी बताई गई थी जो भ्रष्टाचार और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाता है। जल्द ही इसका सीक्वल इंडियन 2 भी रिलीज होने वाला है, जो 12 जुलाई को रिलीज होगा। इंडियन 2 में कमल अपनी भूमिका को फिर से दोहराते हुए नज़र आएंगे, जबकि काजल अग्रवाल, सिद्धार्थ और रकुल प्रीत सिंह को नए किरदारों में लिया गया है। जबकि यह अफवाह है कि काजल सेनापति की पत्नी अमृतवल्ली की भूमिका निभाएंगी, जिसका किरदार पहली फिल्म में सुकन्या ने निभाया था, फिल्म की टीम ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है। फिल्म के पुनः रिलीज के दौरान एक थिएटर के अंदर अति उत्साही प्रशंसकों द्वारा आतिशबाजी जलाने का वीडियो ऑनलाइन घूम रहा है।फिल्म में सेनापति को हांगकांग से भारत लौटते हुए किसी ज़रूरतमंद की मदद करते हुए दिखाया जाएगा।
मसूरी में छुट्टियों का आनंद ले रही गौहर खान
बालीवुड एक्ट्रेस गौहर खान ने मसूरी से एक वीडियो शेयर की, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रही है। उत्तराखंड के मसूरी में अपनी छुट्टियों की झलक साझा की, जिसमें उन्होंने पहाड़ों के प्रति अपने प्यार को व्यक्त करते हुए सूर्यास्त का आनंद लिया। गौहर ने इंस्टाग्राम पर एक रील वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में वह हाफ स्लीव व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू डेनिम पहने नजर आ रही हैं। उन्होंने नो मेकअप लुक को खुले बालों के साथ पूरा किया। वीडियो में उनके बैकग्राउंड में सनसेट का व्यू दिख रहा है। उन्होंने इस रील को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, मुझे पहाड़ों से बेहद प्यार है। मसूरी को ऐसा मैंने पहले कभी नहीं देखा। ब्यूटीफुल सनसेट। कुछ दिन पहले, गौहर अपने पति जैद दरबार और बेट जेहान के साथ अफ्रीका के तंजानिया घूमने गई थीं। इस दौरान उन्होंने वहां से कई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए। एक वीडियो में एक्ट्रेस किलिमंजारो के सिहा जिले के लॉज में एंट्री करती नजर आ रही हैं। इस दौरान वहां के कुछ स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत किया। वहीं, दूसरे वीडियो में वह जेबरा को खिलाते हुए भी दिख रही है।
एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने खरीदा 14 करोड़ का बंगला
बालीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी के फैंस के लिए खुशखबरी है। तृप्ति ने मुंबई में अपने लिए एक आलीशान बंगला खरीदा है। बताया जा रहा है कि इस घर की कीमत 14 करोड़ रुपए है। इसके लिए तृप्ति ने 70 लाख रुपए की स्टाम्प ड्यूटी चुकाई है। यह बंगला 2226 स्क्वायर फीट में फैला है। इसका रजिस्ट्रेशन 3 जून को कराया गया था। यह कार्टर रोड पर स्थित है, जो एक रिहायशी इलाका है। रणबीर कपूर, शाहरुख खान, सलमान खान, रेखा जैसे सितारे इसी इलाके में रहते हैं। बता दें कि उत्तराखंड निवासी तृप्ति ने साल 2017 में फिल्म पोस्टर बॉयज के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद वह लैला मजनूं, बुलबुल और कला जैसी फिल्मों में नजर आईं। पिछले साल 1 दिसंबर को रिलीज हुई एनिमल से उनकी किस्मत का तारा चमक गया। तृप्ति को अब कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म भूल भुलैया 3 और विक्की कौशल के साथ फिल्म बैड न्यूज मंर देखा जाएगा। बता दें कि तृप्ति डिमरी पिछले कुछ समय से काफी चर्चाओं में हैं। फिल्म एनिमल की रिलीज के बाद उनकी लोकप्रियता में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। तृप्ति को बॉलीवुड में दिग्गज फिल्ममेकर्स की ओर से एक से बढ़कर एक शानदार ऑफर मिल रहे हैं।