आरवीएनएल को 554.46 करोड़ का मिला ऑर्डर, शेयरों में आया जोरदार उछाल

Feb 19, 2025

नई दिल्ली,। रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) के निवेशकों के लिए बुधवार का दिन अच्छा रहा। कंपनी को 554.46 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला, जिसकी वजह से उसके शेयरों में उछाल आया। सुबह के कारोबार में आरवीएनएल का शेयर 7.55 फीसदी तक चढ़ा। आरवीएनएल के शेयर ने बुधवार को बीएसई पर 332.35 करोड़ से शुरुआत की, जो पिछले दिन के 333.10 रुपए के मुकाबले थोड़ा कम था, लेकिन इसके बाद ऑर्डर का असर देखने को मिला, शेयर 358.25 तक पहुंच गया। कुछ ही घंटों में 7 फीसदी का मुनाफा कमा लिया।

आरवीएनएल को बेंगलुरु सबअर्बन रेल प्रोजेक्ट (बीएसआरपी) के तहत 9 नए रेलवे स्टेशनों के निर्माण का काम मिला है। इनमें एक एलिवेटेड स्टेशन और आठ अन्य स्टेशन होंगे। इन स्टेशनों के नाम भी सामने आए हैं। हीलालगे, सिंगेना अग्रहरा, हुश्कुर, अंबेडकर नगर, कार्मेलाराम, बेलंदूर, माराठाहल्ली, डोड्डानकुंडी और कग्गदासपुरा। आरवीएनएल सिर्फ स्टेशन नहीं बनाएगा, बल्कि सिविल वर्क, स्ट्रक्चरल डिजाइन, एंट्री एग्जिट गेट, स्टील फुटओवर ब्रिज (एफओबी), रूफ स्ट्रक्चर, आर्किटेक्चरल फिनिशिंग और इलेक्ट्रिकल-मैकेनिकल काम भी करेगा यानी ये स्टेशन मॉडर्न सुविधाओं से लैस होंगे।


Subscribe to our Newsletter