यूक्रेन पर रुस ने किए डेढ़ सौ से ज्यादा ड्रोन हमले, 4 की मौत

कीव,। यूक्रेन के कई इलाकों पर रूस ने रविवार को भीषण ड्रोन हमले किए हैं। यूक्रेनी अधिकारियों के अनुसार, रूस ने 150 से ज्यादा ड्रोन हमले किए थे, जिनके चलते कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई और 21 घरों को गंभीर नुकसान पहुंचा।

रुस द्वारा यह हमला ऐसे समय में हुआ है जबकि हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा था कि उन्हें संदेह है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन युद्ध खत्म करने के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं और सिर्फ बहाने बना रहे हैं। ट्रम्प की इस टिप्पणी के दो दिन बाद ही रूस ने करीब डेढ़ सौ से ज्यादा ड्रोन हमले को अंजाम दे दिया। 

इन हमलों से चार दिन पहले भी रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर 70 मिसाइलों और 145 ड्रोन से हमले किऐ थे, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई थी और 70 से अधिक लोग घायल हो गए थे। इस हमले को बीते 9 महीनों में कीव पर किए गए तमाम हमलों में सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है। हमले की वजह से कई बिल्डिंगों में आग लग गई थी और 42 लोग घायल हुए थे, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था, जिनमें 6 बच्चे भी शामिल थे। 

युद्ध का रुख और तेज

जंग के जानकार बताते हैं कि रूस यूक्रेन पर दबाव बढ़ाने के लिए हवाई हमलों को और तेज कर सकता है। यूक्रेनी वायु रक्षा प्रणाली वैसे तो कई ड्रोन को मार गिराने का दावा करती है, लेकिन इतने बड़े पैमाने पर हमले को पूरी तरह रोक पाना संभव नहीं हो पाया। अब आगे क्या होगा इस पर दुनियां की नजरें टिकी हुई हैं।  


Subscribe to our Newsletter