तीन पैसे की गिरावट के साथ रुपया खुला

Aug 07, 2024

मुंबई । अमेरिकी डॉलर के मुकाबले बुधवार को सुबह रुपया 83.95 पर खुला। वहीं गत दिवस रुपया 83.92 पर बंद हुआ था। इस प्रकार उसमें नरमी आई है। गत दिवस वै‎श्विक बाजारों और घरेलू शेयर बाजारों में तेजी से रुपया शुरुआती कारोबार में अपने सर्वकालिक निचले स्तर से उबर 25 पैसे की बढ़त के साथ 83.84 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। जानकारों का कहना है ‎कि घरेलू बाजार में उछाल से स्थानीय मुद्रा को थोड़ा समर्थन मिला। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि वैश्विक बाजारों में जोखिम से बचने की प्रवृत्ति, पश्चिम एशिया में भू-राजनीतिक तनाव में वृद्धि और विदेशी पूंजी की निकासी ने निवेशकों की भावनाओं को प्रभावित किया है। वहीं अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार में रुपया 83.92 प्रति डॉलर पर खुला।

शुरुआती सौदों के बाद 83.84 प्रति डॉलर पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव से 25 पैसे की बढ़त को ‎दिखाता है। रुपया सोमवार को अपने सर्वकालिक निचले स्तर 84.09 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। दिन भर के कारोबार के बाद छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 102.85 पर रहा।


Subscribe to our Newsletter