
गोविंदा और सुनीता के बीच कुछ खटपट की अफवाहें
Jan 07, 2025
मुंबई । हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने अपनी शादी और रिश्ते को लेकर कुछ ऐसे बयान दिए, जिनसे सोशल मीडिया पर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। उन्होंने हाल ही में एक बातचीत में बताया कि अब वह अपने रिश्ते में पहले जैसी सुरक्षा महसूस नहीं करतीं।
उनका कहना था कि जब गोविंदा अपने करियर के चरम पर थे, तब वह अपने रिश्ते में सुरक्षित महसूस करती थीं, भले ही उनके को-स्टार्स के साथ अफवाहें चलती थीं, लेकिन अब वह पहले जैसी फीलिंग नहीं रखतीं। सुनीता ने चुटकी लेते हुए कहा, क्या है न, 60 के बाद लोग सठिया भी जाते हैं। वह 60 पार कर चुके हैं, और आप कभी नहीं जानते कि वह क्या करेंगे।सुनीता ने यह भी बताया कि गोविंदा के जवानी के दिनों की अफवाहों से उन्हें ज्यादा फर्क नहीं पड़ा था, क्योंकि उन्हें विश्वास था कि गोविंदा का व्यस्त शेड्यूल उन्हें जमीन से जोड़े रखेगा। हालांकि, अब अगर ऐसी अफवाहें सामने आती हैं, तो वह असहज हो सकती हैं। उन्होंने मजाक करते हुए कहा, भरोसा नहीं करने का कभी भी, आदमी है ना, गिरगिट की तरह रंग बदलता है।
इसके अलावा, सुनीता ने कपिल शर्मा के शो में गोविंदा के साथ अपने मजाकिया अंदाज का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि कैसे वह शो में गोविंदा को चिढ़ाती थीं, लेकिन बाद में उन्हें सलाह देती थीं कि उनकी टिप्पणियों को सीरियसली न लें। हालांकि, इन सब के बीच, सुनीता और गोविंदा का रिश्ता आज भी विश्वास और आपसी समझ पर आधारित है। दोनों का प्यार इंडस्ट्री में चर्चित है। बता दें कि सुनीता अपने बेबाक और तीखे अंदाज के लिए जानी जाती हैं।