करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के ब्रेकअप की अफवाहे
Jun 18, 2024
मुंबई । करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के अलग होने की खबरें सामने आ रही हैं। एक्स पर एक पोस्ट में दोनों के ब्रेकअप की वजह भी सामने आई है। दोनों से जुड़ा ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश से जुड़े एक्स पर वायरल हो रहे पोस्ट में लिखा गया है- प्रोडक्शन हाउस के करीबी दोस्त से पता चला है कि करण और तेजस्वी के बीच काफी दिक्कतें हैं। इन दोनों का ब्रेकअप हो गया है, जिसके पीछे कई सारी वजह हैं। करण और तेजस्वी दोनों की पर्सनॉलिटीज में काफी दिक्कत है और एक दूसरे के लिए दोनों काफी ज्यादा इंसिक्योर भी है। तेजस्वी को करण की फीमेल दोस्तों से नजदीकियां बिल्कुल पसंद नहीं है। दोनों अपने ब्रेकअप की बात इसलिए नहीं बता रहे हैं क्योंकि दोनों की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। इसके साथ ही दोनों ट्रोलिंग और कई ब्रांड्स डील की वजह से इसे छिपाकर रखना चाहते हैं।
बता दें, करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की जोड़ी बिग बॉस 15 में बनी थी। शो में दोनों के बीच काफी नजदीकियां बढ़ीं थीं और शो के बाहर भी दोनों को कई बार रोमांटिक पल एंजॉय करते देखा गया है। फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में सेलिब्रेटीज के ब्रेकअप की अफवाहें खूब तूल पकड़ रही हैं। अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा, अनन्या पांडे और अदित्य रॉय कपूर के ब्रेकअप की अफवाहे अभी चल ही रही है।