छह साल के बाद रुट ने एकदिवसीय में लगाया शतक

लाहौर ।  इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रुट ने यहां अफगानिस्तान के खिलाफ हुए मैच  में शानदार शतक लगाया पर वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला  पाये।  इस मैच में अफगानिस्तान से मिले 326 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की ओर से रूट ने शानदार बल्लेबाजी की। रुट का एकदिवसीय में ये शतक छह साल के लंबे इंतजार के बाद आया है। रूट ने इससे पहले का अपना शतक जून 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया था। इसके बाद अगले शतक के लिए उन्हें 40 पारियां खेलनी पड़ी। बीच के दौर में उन्होंने 10 अर्धशतक लगाये पर शतक नहीं लगा पाये।

वह इंग्लैंड की ओर से एकदिवसीय में सबसे अधिक 17 शतक  लगाने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं दूसरे नंबर पर पूर्व कप्तान इयान मोर्गन हैं। मोर्गन के नाम 13 शतक  हैं। वहीं मार्कस ट्रेस्कोथिक के नाम 12 जबकि जॉनी बेयरस्टो के नाम 11 शतक  हैं।  रूट ने 300 के स्कोर का पीछा करते हुए अब तक पांच शतक लगाये हैं।  उन्होंने अब तक आईसीसी टूर्नामेंटों में पांच शतक लगाये हैं।  वहीं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय खिलाड़ियों में सर्वाधिक शतक के मामले में वह दूसरे नंबर पर हैं। उनके नाम 53 शतक हैं जबकि पहले स्थान पर चल रहे विराट कोहली के नाम 82 शतक हैं।  


Subscribe to our Newsletter