रूट ने 33 वां टेस्ट शतक लगाया, कुक के रिकार्ड की बराबरी की

लॉर्ड्स । इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने  श्रीलंका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में शतक लगाते ही एक अहम रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। रूट ने लॉर्ड्स में टेस्ट करियर का अपना 33वां शतक लगाने के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन के 32-32 शतकों के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है। रूट ने इसके साथ ही अपने ही देश के पूर्व ओपनर एलिस्टर कुक के इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सर्वाधिक 33 टेस्ट शतक लगाने के रिकार्ड की भी बराबरी कर ली। अब उनकी नजरें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड को तोड़ने की रहेगी। श्रीलंका के खिलाफ 162 गेंदों पर ही अपना शतक लगा दिया। उन्होंने इस दौरान 12 चौके लगाये। रूट ने 145 मैचों में अपने 33 शतक लगाये। इससे पहले गावस्कर, ब्रायन लारा, माहेला जयवर्धने और पाकिस्तान के यूनिस खान ने टेस्ट में 34-34 शतक लगाये हैं। टेस्ट में सर्वाधिक शतक जड़ने का रिकॉर्ड भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने 200 टेस्ट मैचों में सबसे अधिक 51 शतक लगाये हैं। 

रूट श्रीलंका के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने 3 पारियों में 200 से ज्यादा रन बनाये हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक लगाये हैं।


Subscribe to our Newsletter