
रोहिताश्व गौड़ ने अपनी बेटी गीति के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर खुश
Dec 27, 2024
मुंबई । पॉपुलर टीवी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ में मनमोहन तिवारी का किरदार निभाने वाले रोहिताश्व गौड़ ने अपनी बेटी गीति के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने गीति की फिल्म, करियर की तैयारियों और अपने अनुभव साझा किए।
रोहिताश्व ने कहा, गीति ने जो किया है, उससे मैं बहुत खुश हूं। हालांकि, मैं इस उसकी डेब्यू फिल्म नहीं मानता। यह एक छोटी लेकिन शानदार फिल्म है, जो उसके करियर को सही दिशा देने में मदद करेगी। यह फिल्म फेस्टिवल्स के लिए बनाई गई है, और मुझे यकीन है कि इस दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा। गीति ने हाल ही में लंदन की रॉयल एकेडमी ऑफ ड्रामेटिक आर्ट्स से कोर्स पूरा किया है और फिलहाल अभियन को निखारने में जुटी हैं।
उन्होंने बताया कि गीति को बचपन से ही डांस, परफॉर्मेंस और अभियन में रुचि थी। रोहिताश्व ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान गीति ने अपनी रुचि पर अधिक ध्यान देना शुरू किया। उन्होंने कहा, उसने मॉडलिंग, ब्यूटी पेजेंट्स और रैंप वॉक में हिस्सा लिया। साथ ही, व्हिसलिंग वुड्स से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली।
उन्होंने बताया, मैंने गीति को सिखाया कि हिंदी सिनेमा में भाषा पर पकड़ होना बेहद जरूरी है। डायलॉग डिलीवरी और लहजे पर काम करना चाहिए।
रोहिताश्व ने अपनी बेटी की मेहनत और लगन पर भरोसा जताकर कहा कि वह उसे दीपिका पादुकोण जैसी ए-लिस्टर अभिनेत्री के रूप में देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा, गीति मेहनती है और अपनी कला को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश कर रही है। मुझे यकीन है कि वह बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाएगी।