
अभ्यास सत्र में शॉर्टपिच गेंदों को बैकफुट पर खेलते नजर आये रोहित
Dec 05, 2024
एडीलेड । भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार से दूसरे टेस्ट से वापसी करेंगे। इसी को देखते हुए रोहित ने अभ्यास सत्र में भी काफी समय बिताया। रोहित पिछले कुछ समय से फार्म में नहीं हैं। प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ मैच में भी वह रन नहीं बना पाये। इससे उनपर दबाव साफ देखा जा सकता है। रोहित ने नई और पुरानी दोनों ही गेंदों से अभ्यास किया। इस दौरान वह ज्यादातर शॉर्टपिच गेंदों को बैकफुट पर खेलने की प्रैक्टिस कर रहे थे।
सब जानते हैं कि रोहित बैकफुट पर अच्छे पुल और हुक शॉट लगाते हैं। इसके बाद भी वह छोटी गेंदों पर रक्षात्मक शॉट खेलते नजर आए क्योंकि वे जानते हैं कि . ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज उन्हें बाउंसरों से निशाना बना सकते हैं। रोहित पहले टेस्ट से बाहर रहे थे जबकि प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ केवल 11 गेंद खेलकर आउट हो गए थे। इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी रोहित संघर्ष करते दिखे थे। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैच की 6 पारियों में केवल 91 रन बना पाये थे।