रोहित बोले अभी संन्यास नहीं ले रहा

भविष्य की योजनाएं आने वाले समय में तय करेंगे 

दुबई । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में मिली जीत के बाद कहा कि वह अभी संन्यास नहीं ले रहे हैं। इसलिए इस बारे में अफवाएं न फैलाएं। इससे पहले अटकलें लगायी जा रहीं थीं कि रोहित चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास ले सकते हैं। रोहित ने जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा , ‘भविष्य की योजनाएं भविष्य में तय की जाएंगी. अभी, सब कुछ वैसे ही चलता रहेगा जैसा चल रहा है.’

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास न लेकर रोहित ने संकेत दिये हैं कि वह 2027 में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप तक टीम में बने रहना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘हमने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा क्रिकेट खेला। अपने अनुसार परिणाम हासिल करना एक शानदार अहसास है। आक्रामक शैली से न खेलना मेरे लिए यह स्वाभाविक नहीं है, लेकिन मैं सही में ऐसा करना चाहता था।’ उन्होंने कहा, ‘जब आप कुछ अलग कर रहे होते हैं तो आपको टीम और प्रबंधन से समर्थन होना चाहिए। मैंने इस बार में कोच से भी बात की थीघ्। . मैं वास्तव में ऐसा करना चाहता था। मैं इन साल में एक अलग शैली में खेला और अब हम इस शैली के साथ परिणाम हासिल कर रहे हैं.’

रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने गत वर्ष वेस्टइंडीज में टी-20 विश्व कप जीता था। इसके बाद रोहित और विराट कोहली ने टी-20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। ऐसे में कहा जा रहा था कि रोहित चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद भी इसी तरह का फैसला लेते हुए एकदिवसीय प्रारुप से संन्यास ले सकते हैं पर ऐसा कुछ हुआ नहीं। फाइनल से पहले कप्तान रोहित ने जिस प्रकार मीडिया से बात करने शुभमन गिल को भेजा था उससे भी लगा था कि वह फाइनल के बाद संन्यास ले सकते हैं। वहीं फाइनल में हार के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनेर ने कहा कि उनकी टीम एक बेहतर भारतीय टीम से हारी। सेंटनर ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘यह अच्छा टूर्नामेंट था। हमें कड़ी चुनौती मिली और हम आज एक बेहतर टीम से हारे।


Subscribe to our Newsletter