सहवाग का रिकार्ड तोड़ने रोहित को चाहिये आठ छक्के
Sep 17, 2024
दो शतक लगाते ही पूरे होंगे 50 शतक
चेन्नई । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर गुरुवार से चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ शुरु हो रहे पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में प्रशंसकों की नजरें रहेंगी। रोहित दो टेस्ट मैचों की सीरीज में कुछ बड़े रिकार्ड अपने नाम कर सकते हैं। रोहित के नाम टेस्ट मैचों में 84 छक्के हैं और इस प्रकार वह विश्व के शीर्ष छह छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों में 11वें स्थान पर हैं। उन्हें वीरेंद्र सहवाग के 91 छक्कों का रिकार्ड तोड़ने के लिए केवल आठ और छक्के चाहिये।
वहीं इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के नाम 131, न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम के नाम 107 और ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट के नाम 100 छक्के हैं। अगर रोहित इन दो मैचों में लगातार छक्के लगाते हैं, तो वह टेस्ट मैचों में 100 छक्के लगाने वाले चौथे और पहले भारतीय बल्लेबाज भी बन सकते हैं।
उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों का अर्धशतक लगाने के लिए दो शतक और चाहिये। अभी 483 मैचों में उनके नाम 48 शतक हैं। 50 शतक बनाते ही वह यहां तक पहुंचने वाले केवल तीसरे भारतीय बल्लेबाज और ये ये उपलब्धि हासिल करने वाले कुल 10वें खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी भारत से केवल सचिन तेंदुलकर के नाम 100 शतक जबकि विराट कोहली के 80 शतक हैं।