अभ्यास मैच में जीत से उत्साहित हैं रोहित

कैनबरा । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एकदश के खिलाफ मिली जीत से उत्साहित हैं। भारतीय टीम ने दो दिवसीय गुलाबी गेंद वाले इस मैच में जीत के साथ ही दूसरे टेस्ट के लिए अपनी तैयारियों को और बेहतर किया है।   इस मैच में शुरुआती दिन बारिश के कारण मुकाबले के ओवरों को कम कर 46 ओवर का कर दिया गया। इस मैच से वापसी करते हुए युवा बल्लेबाज शुभमान गिल ने शानदार अर्धशतक लगाया। वहीं नियमित कप्तान रोहित शर्मा भी टीम से जुड़ गये पर पारी की शुरुआत  यशस्वी जयसवाल और केएल राहुल ने ही की। रोहित ने मैच के बाद कहा कि इस मैच का अनुभवी काफी अच्छा रहा। एक समूह के रूप में हम जो चाहते थे वह हमें मिल गया पर दूसरे दिन का खेल नहीं होने से हमें नुकसान हुआ। हमें जो भी समय मिला, हमने उसका ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने का प्रयास। 

रोहित इससे पहले पर्थ में हुए पहले टेस्ट से बाहर थे। अभ्यास मैच के दौरान प्रशंसकों को देखकर रोहित उत्साहित हुए। रोहित ने कहा कि यह बिल्कुल शानदार है। आप जानते हैं, हमें ऑस्ट्रेलिया आना अच्छा लगता है, और हमें अपने प्रशंसकों को आते और हमारा समर्थन करते देखना अच्छा लगता है। आप जानते हैं, ऐसा कभी समय नहीं आया जब हम यहां आए हों और प्रशंसक न आये हों। 


Subscribe to our Newsletter