
रोहित ने गांगुली का रिकार्ड तोड़ा
Feb 13, 2025
अहमदाबाद । भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरे एकदिवसीय में भी इंग्लैंड को 142 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया है। इसी सीरीज में जीत से चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम का मनोबल बढ़ा है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस सीरीज में जीत के साथ पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का एक रिकार्ड तोड़ दिया। रोहित को कप्तान के तौर पर अब तक 137 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में से 98 मैचों में जीत मिली है। इस प्रकार वह सबसे सफल कप्तानों की सूची में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं पूर्व कप्तान गांगुली की कप्तानी में भारतीय टीम ने 195 मैचों में 97 मुकाबल जीते थे।
भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तानों मे नंबर एक पर महेंद्र सिंह धोनी हैं। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने कुल 332 मैचों में से 178 मैच जीते। दूसरे नंबर पर विराट कोहली है। विराट कोहली की कप्तानी में टीम ने 213 मैचों में से 135 मैच जीते हैं। है। इसके अलावा इस सूची में तीसरे नंबर पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम है। अजहर की कप्तानी में टीम इंडिया ने 221 मैचों में से 104 मैच जीते हैं। वहीं अब रोहित ने 137 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए 98 मुकाबलों में जीत दिलायी है।