
शमी की खराब गेंदबाजी पर भड़के रोहित
Feb 10, 2025
कटक । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा यहां दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की गेंदबाजी से खासे नाराज दिखे। शमी ने लंबे समय के बाद खेल में वापसी की है पर उनकी गेंदबाजी में पहले वाली धार नजर नहीं आयी।
शमी ने 48वां ओवर में इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल रशीद को अंतिम दिन गेंदें बेहद खराब फेंकी जिसपर तीन चौक लग गये। इससे भी रोहित भड़क गये। शमी ने जिस प्रकार की गेंदबाजी की वह रोहित की फील्ड प्लेसमेंट से अलग थी जिससे भी रोहित नाराज दिखे। ऐसे में जैसे ही रशीद ने तीसरा चौका लगाया रोहित गुस्से में आ गये और शमी पर भड़क गये। शमी ने 7.5 ओवरों में ही 66 रन दे दिये।
इसके बाद शमी जब अपना अगला ओवर फैंकने आये तो वह दबाव में थे। ऐसे में उन्होंने गलती कर दी और विरोधी बल्लेबाज फिल साल्ट ने चौका लगा दिया था। इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर भी बेन डकेट के खिलाफ शमी पर चौका लगा। वह काफी महंगे रहे। ऐसे में रोहित भी उनके प्रदर्शन से निराश दिखे। पहले 4 ओवरों में ही शमी ने 30 रन लुटा दिए थे।