
रोहित और कोहली का टीम में रहना चयनकर्ताओं पर निर्भर
Jan 09, 2025
सिडनी । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि टीम को बेहतर बनाने पिछले छह महीनों में किये उसके प्रदर्शन की समीक्षा होनी चाहिये। साथ ही कहा कि जिस प्रकार से रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पिछले कुछ समय से खराब प्रदर्शन किाय है। उससे अब इस प्रारुप में उनका भविष्य चयनकर्ताओं के हाथ में आ गया है। अब देखना है कि चयनकर्ता इन दोनो को और अवसर देते हैं या नहीं। गावस्कर ने कहा कि कहा, ‘‘ये दोनो ही अनुभवी खिलाड़ी कितने समय तक टीम में रहेंगे यह वास्तव में चयनकर्ताओं पर निर्भर है। साथ ही कहा कि जिन कारणों से भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में असफल रही है उनपर भी गौर करना चाहिये।
डब्ल्यूटीसी की शुरुआत के बाद यह पहली बार है जबकि भारत इसके फाइनल में जगह नहीं बना पायी है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया से 1-3 से हार के बाद ही फाइनल की दौड़ से बाहर हो गयी थी। उसकी हार का मुख्य कारण बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन रहा। रोहित और विराट सहित शीर्ष बल्लेबाज सीरीज में असफल रहे। कोहली ने 9 पारियों में एक नाबाद शतक सहित 190 रन बनाए, जबकि रोहित ने पांच पारियों में केवल 31 रन बनाए। गावस्कर ने टीम के बल्लेबाजों की बार-बार नाकामी की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘यह स्पष्ट है कि पिछले छह महीनों में हमारी बल्लेबाजी विफल रही और यही मुख्य कारण था कि हम उन मैच में भी हार गए जो हमें जीतने चाहिए थे।
इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘इसलिए इंग्लैंड में जून में शुरू होने वाले डब्ल्यूटीसी के नए चक्र के लिए टीम को बनाते समय चयनकर्ताओं को इस बात पर ध्यान रखना होगा कि कौन सा खिलाड़ी 2027 में होने वाले फाइनल तक खेल सकेगा। गावस्कर ने कहा कि घरेलू क्रिकेट में कुछ खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और अब उन्हें अवसर देने की जिम्मेदारी चयनकर्ताओं की है। उन्होंने कहा, ‘जब तक उन्हें मौका नहीं दिया जाएगा तो हमें कैसे पता चलेगा कि रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे? गावस्कर ने नितीश कुमार रेड्डी जैसी प्रतिभा को अवसर देने के लिए भी चयन समिति की भी सराहना की। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के जिन तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाए उनमें रेड्डी भी शामिल थे।
शतक लगाने वाले अन्य बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और कोहली थे। उन्होंने कहा, ‘नितीश कुमार रेड्डी में क्षमता देखने और उसे टेस्ट टीम में चुनने के लिए अजीत अगरकर और उनकी टीम को बधाई। वहीं गावस्कर ने गेंदबाजी को लेकर कहा कि टीम के पास काफी प्रतिभाएं है, जिन्हें अवसर दिए जाने की जरूरत है जिसये यह सुनिश्चित किया जा सके कि जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार खिलाड़ी पर जरूरत से ज्यादा बोझ न पड़े। उन्होंने कहा, ‘भारत के पास कई अच्छे तेज गेंदबाज हैं जो अवसर का इंतजार कर रहे हैं। बुमराह पर ज्यादा बोझ नहीं डाला जाना चाहिए और अगर अन्य गेंदबाज भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं तो हमारे पास एक ऐसा आक्रमण हो सकता है जो किसी भी हालत में मैच जिता सकता है।