रिजवान बन सकते हैं पाकिस्तान की एकदिवसीय और टी20 टीम के कप्तान
Okt 03, 2024
लाहौर । बाबर आजम के इस्तीफे के बाद अब पाकिस्तान की एकदिवसीय और टी20 टीम की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को मिल सकती है। पाक टीम को भविष्य में कई टी20 और एकदिवसीय मुकाबले खेलने हैं। ऐसे में उन्हें एक अच्छे कप्तान की तलाश है। एक रिपोर्ट के अनुसार रिजवान टीम की कमान संभाल सकते हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रिजवान अच्छी बल्लेबाजी करते हैं और टीम के सभी खिलाड़ियों से उनका तालमेल भी अच्छा है। ऐसे में वह बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं। पिछली बार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को कप्तानी मिली थी पर वह विफल रहे थे।
रिजवान ने अपने एकदिवसीय करियर में अब तक 74 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 40 की औसत से 2,088 रन बनाए हैं। जिसमें 180 चौके और 21 छक्के शामिल हैं। वहीं, उन्होंने टी20 करियर में अब तक 102 मैच खेले हैं और 49 की औसत से 3,313 रन बनाए हैं। उन्होंने एकदिवसीय में 3, टी20 में 1 और टेस्ट में उन्होंने 3 शतक लगाए हैं। पाक बोर्ड (पीसीबी) ने अभी तक किसे कप्तान बनाया जाएगा। इसको लेकर कोई संकेते नहीं दिये हैं।