9 साल का हो गया रितेश-जेनेलिया का बेटा रियान

Nov 29, 2023

बीते शनिवार बालीवुड एक्टररितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा का बड़ा बेटा रियान 9 साल का हो गया। इस मौके पर कपल ने एक पार्टी होस्ट की, जहां देशमुख फैमिली एक साथ नजर आईं। अब उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर लोगों का खूब दिल जीत रही हैं। सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि रितेश और जेनेलिया अपने दोनों बेटों के साथ पोज दे रहे हैं। इन फोटोज में जो सबसे खास बात है वो है कि सभी हाथ जोड़कर पोज दे रहे हैं।

रितेश-जेनेलिया और उनके बच्चे सभी कैमरे के सामने दोनों हाथ जोड़े नजर आ रहे है और उनका ये अंदाज सबका दिल जीत रहा है। इस दौरान जेनेलिया के दोनों लाडले पिंक और ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करते नजर आ रहे हैं। वहीं, जेनेलिया और रितेश बेटे की बर्थडे पार्टी में बच्चों की तरह कपड़े पहने बच्चे बने नजर आ रहे हैं। बता दें कि रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा बॉलीवुड इंडस्ट्री के पावर कपल होने के साथ ही एक बेस्ट पेरेंट्स भी हैं। दोनों अपने दोनों बेटों की खूब केयर करते हैं। 

Subscribe to our Newsletter