ऋषभ बोले, सभी को अपनी शैली में खेलने की आजादी दी थी

हैदराबाद । लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत आईपीएल के दूसरे ही मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत से बेहद उत्साहित दिखे। सुपरजायंट्स ने इस मैच में पांच विकेट से जीतकर अपना खाता खोला है। पहले मैच में उसे करीबी अंतर से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार मिली थी पर इस मैच में टीम ने कोई गलती नहीं की। ऋषभ ने कहा कि वह जीत से बहुत अधिक उत्साहित और हार से बहुत ज्यादा निराश नहीं होना चाहते थे। साथ ही कहा कि सभी खिलाड़ियों को अपनी शैली के साथ खेलने की आजादी दी गयी थी जिसका उन्हें लाभ मिला। 

इस जीत के साथ ही लखनऊ की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है। वहीं सनराइजर्स छठे नंबर पर खिसक गयी है। इस मैच में शार्दुल ठाकुर की शानदार गेंदबाजी (चार विकेट) और निकलस पूरन के 70 रनों के अलावा मिचेल मार्श के 52 रनों की पारी की भी सुपरजायंट्स की जीत में अहम भूमिका रही।  

ऋषभ ने मैच के बाद कहा, ‘ इस जीत से हमें काफी राहत मिली है। इससे एक टीम के रुप में हम उभरकर आये हैं हालांकि अब हम जीत के बाद बहुत ज्यादा उत्साहित और हारने के बाद बहुत ज्यादा निराश नहीं होना चाहते। केवल एक बार में हम केवल एक मैच के बारे में ही सोचते हैं।’ ऋषभ ने शार्दुल की भी जमकर प्रशंसा की उन्होंने कहा कि टीम में सभी को अपने अनुसार खेलने की आजादी है जिसका सकारात्मक परिणाम देखने को  मिला है। ऋषभ ने निकोलस पूरान की आक्रामक पारी को लेकर कहा कि उन्हें पूरी आजाद दी गयी थी जिसका उन्होंने पूरा लाभ उठाया। 


Subscribe to our Newsletter