ऋषभ, रोहित और विराट हमारे निशाने पर रहेंगे : कमिंस

सिडनी । इस माह 22 नवंबर से शुरु हो रही बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी रणनीति बनानी शुरु कर दी है। आगामी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्लयूटीसी) फाइनल को देखते हुए ये सीरीज बेहद अहम मानी जा रही है। इसी को देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी ओर से कोई कमी नहीं रखना चाहती है।  पिछले एक दशक से वह भारत से ये सीरीज नहीं जीत पायी है। ऐसे में इस बार कमिंस घरेलू धरती पर ये सीरीज जीतकर प्रशंसकों को खुश करना चाहेंगे।  कमिंस ने कहा कि इस सीरीज में उसके निशाने पर आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के अलावा भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली हैं।  कमिंस ने कहा कि ऋषभ जबरदस्त फार्म में हैं ऐसे में हमें उनपर अंकुश लगाना होगा। जहां तक रोहित और विराट की बात है ये दोनो ही हाल के समय में फार्म में नहीं हैं पर ये सोचकर कम आराम से नहीं बैठ सकते क्योंकि ये दोनो ही विश्व के बेहतरीन बल्लेबाज हैं जो कभी भी मैच पलट सकते हैं। विराट का रिकार्ड ऑस्ट्रेलिया में काफी अच्छा रहा है।  ऐस में कमिंस ने कहा कि इन तीनों के लिए गेम प्लान तैयार हैं। 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है। न्यूजीलैंड से 0-3 से सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया का मनोबल गिरा है। कमिंस ने ऋषभ को लेकर कहा कि, हां वह हमेशा खेल को बहुत तेजी से आगे बढ़ाता है इसलिए कुछ खिलाड़ियों के लिए, आपके पास कुछ ठोस योजनाएं भी होनी चाहिए। उसने न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा खेला है, उसने पिछली बार ऑस्ट्रेलिया में एक अच्छी सीरीज खेली थी।  हम जानते हैं कि जब वह आगे बढ़ता है तो वह खतरनाक हो सकता है इसलिए कोशिश करेंगे और कुछ अच्छी योजनाएं बनाएंगे और उम्मीद करेंगे कि वे सफल हों। 


Subscribe to our Newsletter