
देश में जनवरी 2025 में 7 फीसदी बढ़ी मोटर वाहन की खुदरा बिक्री
Feb 06, 2025
नई दिल्ली । देश में मोटर वाहनों की खुदरा बिक्री जनवरी 2025 में सालाना आधार पर 7 फीसदी बढ़कर 22,91,621 इकाई तक पहुंच गई। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अनुसार यह वृद्धि विभिन्न श्रेणियों में मजबूत उपभोक्ता मांग के कारण हुई। जनवरी 2024 में यह आंकड़ा 21,49,117 इकाई था। फाडा ने कहा कि दोपहिधि, तिपहिया, यात्री वाहन, ट्रैक्टर और वाणिज्यिक वाहन सभी श्रेणियों में सकारात्मक रुझान देखने को मिला, जो स्थिर बाजार सुधार और उपभोक्ता विश्वास को दर्शाता है। यात्री वाहन की खुदरा बिक्री 16 फीसदी बढ़कर 4,65,920 इकाई, दोपहिया वाहन 4 फीसदी बढ़कर 15,25,862 इकाई, वाणिज्यिक वाहन 8 फीसदी बढ़कर 99,425 इकाई, ट्रैक्टर 5 फीसदी बढ़कर 93,381 इकाई रही।
वहीं तिपहिया वाहन 7 फीसदी बढ़कर 1,07,033 इकाई, शहरी क्षेत्रों में बिक्री में 5 फीसदी की वृद्धि हुई, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में यह आंकड़ा 4 फीसदी रहा। डीलरों का मानना है कि नए मॉडलों की लॉन्चिंग, विवाह सीजन की मांग और बेहतर वित्तीय योजनाओं ने बिक्री को गति दी है। हालांकि, ब्याज दरों में बढ़ोतरी और ग्रामीण क्षेत्रों में नकदी की कमी अब भी चिंता का विषय बनी हुई है। फाडा ने कहा कि 2025 की मजबूत शुरुआत के बाद फरवरी में उद्योग सतर्क आशावाद के साथ प्रवेश कर रहा है। एक सर्वेक्षण के अनुसार, 46 फीसदी डीलरों को फरवरी में बिक्री बढ़ने की उम्मीद है, 43 फीसदी को स्थिर रहने की संभावना दिखती है, जबकि 11 फीसदी को गिरावट की आशंका है।