डॉक्यू-सीरीज़ ‘द रोशन’ की रिलीज़ डेट का ऐलान

Dec 20, 2024

मुंबई । डॉक्यू-सीरीज़ ‘द रोशन’ की रिलीज़ डेट का ऐलान नेटफ्लिक्स इंडिया ने कर दिया है। शो का प्रीमियर 17 जनवरी 2025 को होगा। यह डॉक्यू-सीरीज़ भारतीय फिल्म उद्योग में रोशन परिवार की तीन पीढ़ियों की विरासत और उनके योगदान को समर्पित है। 

नेटफ्लिक्स ने इस घोषणा के साथ एक पोस्टर भी जारी किया, जिसमें ऋतिक रोशन अपने पिता राकेश रोशन और चाचा राजेश रोशन के साथ नजर आ रहे हैं। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने लिखा, “लाइट्स, कैमरा, परिवार! संगीत, फ़िल्मों और विरासत को परिभाषित करने वाले बंधन के ज़रिए रोशन की दुनिया में गोता लगाएँ। 17 जनवरी को आने वाली ‘द रोशन’ को सिर्फ़ नेटफ्लिक्स पर देखें।” यह डॉक्यू-सीरीज़ दिवंगत संगीत निर्देशक रोशन लाल नागरथ से लेकर उनके बेटे राजेश रोशन (प्रसिद्ध संगीतकार), राकेश रोशन (निर्देशक, निर्माता और अभिनेता), और उनके पोते ऋतिक रोशन (सुपरस्टार अभिनेता) की निजी और पेशेवर यात्रा को दर्शाएगी। इसमें रोशन परिवार के जीवन के अनछुए पहलुओं को दिखाने के साथ ही फिल्म और संगीत जगत में उनके योगदान पर रोशनी डाली जाएगी। डॉक्यू-सीरीज़ का निर्देशन राकेश रोशन और फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज शशि रंजन ने किया है। इसमें रोशन परिवार के साथियों, दोस्तों और सहकर्मियों के इंटरव्यू शामिल हैं, जो उनकी विरासत और उनके साथ अपने अनुभवों को साझा करेंगे।

 इस पर रोशन परिवार ने कहा, “हम नेटफ्लिक्स के साथ साझेदारी करके बहुत उत्साहित हैं। इस डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से हम अपनी अब तक अनकही कहानियां दुनिया के साथ साझा करना चाहते हैं, जिन्होंने हमारे जीवन को आकार दिया।” वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी आगामी फिल्मों को लेकर व्यस्त हैं। वह जूनियर एनटीआर के साथ ‘वॉर 2’ की शूटिंग में लगे हुए हैं। इसके अलावा, वह सुपरहीरो फ्रैंचाइज़ी ‘कृष 4’ में भी नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन करण मल्होत्रा करेंगे और इसमें प्रीति जिंटा और नोरा फतेही भी होंगी। 


Subscribe to our Newsletter