नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर की पंजीकरण प्रक्रिया 1 मार्च से, 6 अप्रैल को होगी परीक्षा

NATA 2024 Exam Date: नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (NATA 2024) की परीक्षा 6 अप्रैल से शुरू होगी। परीक्षा दो सत्र में होगी। पहले सत्र की परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होगी जो दोपहर 1 बजे तक चलेगी।   

काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर ने आज, 26 दिसंबर को नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (NATA 2024) के लिए इंफॉर्मेशन ब्रोशर जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक नाटा 2024 परीक्षा 6 अप्रैल, 2024 से आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nata।in से नाटा 2024 इंफॉर्मेशन ब्रोशर डाउनलोड कर सकते हैं। ” 

दो सत्र में होगी परीक्षा

नाटा परीक्षा अप्रैल से जुलाई, 2024 तक दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। पहले सत्र की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे होगी। वहीं दूसरे सत्र की परीक्षा दोपहर 1।30 बजे से शाम 4।30 बजे तक होगी। 

नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर 2024 पंजीकरण प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू होगी। इस दौरान उम्मीदवारों को पंजीकरण के साथ ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के साथ डॉक्यूमेंट्स अपलोड स्टेज से भी गुजरना होगा। 

आवेदन करने हेतु योग्यता

उम्मीदवारों को पीसीएम विषय के साथ 10+1 परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए या उसमें भाग लेना चाहिए या पीसीएम विषयों के साथ 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए या गणित विषय के साथ 10+3 डिप्लोमा परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए या उसमें शामिल होना चाहिए। वहीं बी.आर्क के लिए उम्मीदवार का पास होना जरूरी है।

अधिकतम तीन बार परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं

उम्मीदवार एक शैक्षणिक वर्ष में NATA 2024 में अधिकतम 3 प्रयासों के लिए उपस्थित हो सकते हैं। रिजल्ट की घोषणा के लिए सभी प्रयासों में से सर्वोत्तम स्कोर पर विचार किया जाएगा।


Subscribe to our Newsletter