वास्तविक आनंद सुख अर्जित करने में है: आशुतोष राणा

Mar 05, 2025

मुंबई । बालीवुड अभिनेता आशुतोष राणा ने बताया कि वास्तविक आनंद संपत्ति अर्जित करने में नहीं, बल्कि सुख अर्जित करने में है। सोशल मीडिया पर यह बात उन्होंने हाल ही में संत प्रेमानंद जी महाराज से मुलाकात के बाद कही। प्रेमानंद महाराज से उन्होंने अध्यात्म और जीवन के असली सुख पर चर्चा की।

 इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा करते हुए उन्होंने लिखा, आनंद किस में है? वीडियो में राणा कहते दिखे, किसी को लूटकर संपन्नता अर्जित करने से अधिक आनंद खुद को लूटाकर सुख अर्जित करने में है। हमारे हिस्से में संपत्ति का नहीं, बल्कि सुख का अर्जन है, और इसका विसर्जन ही हमारी सज्जनता का आधार है। इस वीडियो में उन्होंने यह भी बताया कि असल में सुखी कौन होता है। उनके अनुसार, संपन्न व्यक्ति सुखी हो, यह आवश्यक नहीं, लेकिन सुखी व्यक्ति को हमेशा संपन्न व्यक्ति की श्रेणी में रखा जाता है। इस विचार ने उनके प्रशंसकों को गहराई से प्रभावित किया।

आशुतोष राणा की इस यात्रा का विशेष क्षण तब आया जब उन्होंने संत प्रेमानंद जी महाराज के समक्ष शिव तांडव का पाठ किया। यह सुनकर महाराज और उनके शिष्य भाव-विभोर हो गए। उन्होंने इसकी सरल व्याख्या करते हुए कहा, परम ज्ञानी रावण द्वारा रचित इस स्तोत्र को आसान भाषा में प्रस्तुत करने का उद्देश्य यह है कि आमजन भी इसे समझ सकें और शिव की महिमा का आनंद ले सकें। 

राणा ने प्रेमानंद महाराज को नर्मदेश्वर महादेव, श्री जी के श्रृंगार हेतु लाल चंदन और कन्नौज का इत्र भेंट किया। इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी रेणुका शहाणे और छोटे बेटे का भी जिक्र किया और बताया कि वे भी रोज़ महाराज के प्रवचन सुनते हैं। उन्होंने प्रेमानंद महाराज के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की, जिस पर संत ने मुस्कुराते हुए कहा, हमारी रोज़ डायलिसिस होती है, लेकिन शरीर की अस्वस्थता मन की स्वस्थता पर असर नहीं डालती। महाराज के आशीर्वाद से अभिभूत आशुतोष राणा ने कहा, आपके दर्शन मात्र से मन शांत हो गया।


Subscribe to our Newsletter