
यूक्रेन को नाटो में शामिल करें तो राष्ट्रपति पद छोड़ने को तैयार: जेलेंस्की
Feb 24, 2025
कीव। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि वह अपने पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं, लेकिन यूक्रेन को नाटो में शामिल किया जाए। रविवार को कीव में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जेलेंस्की ने कहा, अगर मेरे पद छोड़ने से यूक्रेन में शांति आती है, तो मैं तैयार हूं। लेकिन बदले में यूक्रेन को नाटो में जगह मिलनी चाहिए।
ट्रंप ने जेलेंस्की को ‘तानाशाह’ और ‘मामूली कॉमेडियन’ कहकर उनकी आलोचना की है। इसके बावजूद, जेलेंस्की ने ट्रंप से उम्मीद जताई है कि वे यूक्रेन और रूस के बीच शांति वार्ता में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। जेलेंस्की ने ट्रंप को घेरते हुए कहा, “मुझे उम्मीद है कि ट्रंप सिर्फ मध्यस्थ नहीं, बल्कि यूक्रेन के सच्चे साथी बनेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि केवल बातचीत से यह जंग खत्म नहीं हो सकती।
विशेषज्ञों का मानना है कि जेलेंस्की का यह बयान एक तरह का राजनीतिक दांव भी हो सकता है। वह नाटो और अमेरिका पर दबाव बनाना चाहते हैं ताकि उन्हें और ज्यादा सैन्य और आर्थिक मदद मिल सके।