बुमराह का सामना करने तैयार हूं : कोंस्टास

मेलबर्न । ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास भारतीय टीम के खिलाफ खेलने के लिए तैयार हैं। कोंस्टास ने कहा है कि उन्होंने भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण का सामना करने के लिए रणनीति बना ली है। कोंस्टास को चौथे और पांचवे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया है। अब 19 वर्षीय ये बल्लेबाज बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह का सामना करेगा। उसको लेकर कोंस्टास ने कहा, ‘मैंने बुमराह से निपटने के लिए रणनीति तैयार कर ली है पर में अभी उसके बारे में नहीं बताउंगा। मैं गेंदबाजों पर दबाव बनाने का प्रयास करूंगा। कोंस्टास को नाथन मैकस्वीनी की जगह ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया गया है। मैकस्वीनी सीरीज के तीनो मैचों में बड़ी पारी नहीं खेल पाये थे। उन्हें चार बार बुमराह ने अपना शिकार बनाया था। बुमराह उन दो अभ्यास मैच में नहीं खेले थे जिनमें कोंस्टास ने रन बनाए थे। इस युवा ने कहा, ‘सभी अच्छे गेंदबाज हैं। वह सभी विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं और मैं उनकी चुनौती का सामना करने के लिए उत्सुक हूं। 

कोंस्टास के टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के दौरान उनका पूरा परिवार मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर मौजूद रहेगा। उन्होंने कहा, ‘मेरे माता-पिता के आने से यह मेरे लिए विशेष दिन बन गया है। मेरी योजना बेहद सरल है, अपने पर भरोसा रखना और खेल का पूरा आनंद लेना। कोंस्टास ने अपने परिवार के बारे में कहा, ‘मेरे लिए यह विशेष एहसास है क्योंकि मेरे माता-पिता ने मुझे क्रिकेट में आगे बढ़ने और मुझे उतार-चढ़ाव से गुजरने के लिए काफी बलिदान किए हैं। अब उन्हें वापस देने की बारी मेरी है। 

यह युवा बल्लेबाज एमसीजी में खेलने को लेकर भी उत्साहित है यहां उन्होंने न्यू साउथ वेल्स की तरफ से पहले भी खेला है। उन्होंने कहा, ‘मैं जब यहां पहले खेला था तो उसकी तुलना में विकेट अलग है। यह गेंदबाजों के लिए अनुकूल लगता है लेकिन खचाखच भरे एमसीजी पर बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलना सपना सच होने जैसा है। 


Subscribe to our Newsletter