आरसीबी फाइनल में पहुंची तो स्टेडियम में रहूंगा : विलियर्स

जोहांसबर्ग । दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डी विलियर्स ने कहा है कि अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीम आईपीएल फाइनल में पहुंची तो वह मैच देखने भारत जाएंगे। लंबे समय तक आरसीबी से खेले विलियर्स ने कहा है कि इस बार टीम ने काफी अच्छा खेला है और वह खिताब जीत सकती है। इस क्रिकेटर के अनुसार इस बार आरसीबी बहुत अच्छा खेल रही है और यह टीम प्लेऑफ में अपनी जगह तकरीबन पक्की कर चुकी है। 

विलियर्स ने आईपीएल में 11 साल तक आरसीबी से खेला है। वह साल 2011 से 2021 तक टीम में रहे हैं। उनकी विराट कोहली के साथ कई धमाकेदार पारियां रहीं हैं। एक समय ऐसा था जब आरसीबी के पास कोहली, डी विलियर्स और क्रिस गेल जैसे खतरनाक बल्लेबाज थे। हालांकि टीम इसके बाद भी एक बार भी आईपीएल खिताब नहीं जीत पायी थी। इस सीजन में टीम के बेहतरीन प्रदर्शन को देखकर उत्साहित डी विलियर्स ने कहा कि वह अपने करीबी दोस्त विराट कोहली के साथ ट्रॉफी उठाना चाहते हैं। इसलिए, अगर आरसीबी फाइनल में पहुंचती है तो वह निश्चित रूप से भारत आएंगे।

डी विलियर्स ने कहा, अगर आरसीबी फाइनल में पहुंचती है तो मैं टीम के साथ स्टेडियम में रहूंगा क्योंकि। विराट कोहली के साथ उस ट्रॉफी को उठाने से ज्यादा खुशी मुझे किसी और चीज में नहीं मिलेगी। आईपीएल का फाइनल 3 जून को खेला जाएगा, जबकि प्लेऑफ 29 मई से शुरू होंगे। क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर क्रमश: 29 और 30 मई को खेले जाएंगे, जबकि क्वालिफायर 2, 1 जून को होगा। 


Subscribe to our Newsletter