महिला प्रीमियर लीग के पहले मैच में आरसीबी ने गुजरात जांयट्स को हराया

ऋचा और कनिका की शानदार बल्लेबाजी 

बड़ौदा । ऋचा घोष और कनिका अहुजा की शानदार बल्लेबाजी से महिला प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में आरसीबी ने पहले ही मुकाबले में . गुजरात जांयट्स को 6 विकेट से हराकर रिकार्ड जीत दर्ज की। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजराज जांयट्स ने 201 रन बनाये। इसके बाद जीत के लिए मिले 202 रनों के लक्ष्य को आरसीबी ने चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। ये महिला लीग में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत है। आरसीबी की ओर से ऋचा घोष ने ध्क्का लगाकर अपनी टीम केा जीत दिलायी। 

लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान स्मृति मंधाना 9 और डेनियल वायट 4 रन बनाकर ही आउट हो गयीं। इसके बाद एलिस पेरी ने अर्धशतक लगाया। वहीं राघवी बिस्ट ने 25 रन बनाये। इसके बाद ऋचा घोष और कनिका ने अच्छी साझेदारी कर पारी को आगे बढ़ाया।

ऋचा ने मैच में कुल 27 गेंदों पर 64 रन बनाये। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 237 का रहा। वहीं  कनिका अहुजा ने भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 13 गेंदों में 30 रन बनाये। आरसीबी को 19वें ओवर में जीत के लिए 7 रन चाहिए थे और पहली गेंद पर कनिका ने एक रन लिया। वहीं दूसरी पर ऋचा रन नहीं बना पायीं पर तीसरी गेंद पर उन्होंने शानदार छक्का लगाकर टीम को पहली जीत दिलाई।


Subscribe to our Newsletter