
टैक्स छूट के बाद आरबीआई देगा मिडिल क्लास को तोहफा
Feb 03, 2025
- ईएमआई में होगी कटौती! 7 फरवरी को हो सकता है ऐलान
नई दिल्ली । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी है। अब बजट में टैक्स राहत के ऐलानों के बाद अब सभी की निगाहें 7 फरवरी पर टिकी हैं। दरअसल, आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक 5 से 7 फरवरी तक चलेगी। 7 फरवरी को बैठक में लिए गए फैसलों का ऐलान होगा। बजट में टैक्स छूट के ऐलान के बाद मिडिल क्लास में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ गई है। अगर आरबीआई एमपीसी ब्याज दरों/रेपो दर में कटौती का फैसला लेता है तो इससे मिडिल क्लास से ईएमआई का बोझ कम होगा। अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत और महंगाई में नरमी लौटने के बीच कई एक्सपर्ट्स उम्मीद जता रहे हैं कि इस बार की बैठक में आरबीआई एमपीसी ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वॉइंट की कटौती कर सकता है। बता दें कि फरवरी, 2023 से रेपो दर को 6.5 फीसदी पर यथावत रखा है। इस दौरान मॉनिटरी पॉलिसी की 11 मीटिंग हो चुकी हैं। सरकार ने आरबीआई को यह सुनिश्चित करने का काम सौंपा है कि कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स आधारित खुदरा महंगाई 4 फीसदी (2 फीसदी ऊपर या नीचे) पर बनी रहे।