डेब्यू फिल्म आजाद को लेकर रवीना की बेटी राशा उत्साहित

अपनी डेब्यू फिल्म आजाद को लेकर मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में राशा अजय देवगन और उनके भतीजे अमन देवगन के साथ नजर आएंगी। अभिषेक कपूर के निर्देशन में यह फिल्म बनी है। हाल ही में फिल्म का गाना ऊई अम्मा रिलीज हुआ था, जिसमें राशा के डांस को दर्शकों ने खूब सराहा। इन सबके बीच, राशा का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह सेट पर पढ़ाई करती नजर आ रही हैं। वीडियो में राशा मेकअप करवाते हुए अपनी 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में व्यस्त दिख रही हैं। जहां मेकअप आर्टिस्ट उनका मेकअप कर रहा है और हेयर स्टाइलिस्ट उनके बाल संवार रहा है, वहीं राशा पूरी तन्मयता से अपनी किताबों में डूबी हुई हैं। वीडियो में जब उनसे पूछा गया कि वह क्या कर रही हैं, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, पढ़ाई। मेरे बोर्ड एग्जाम में सिर्फ 10 दिन बचे हैं, मैं जियोग्राफी पढ़ रही हूं। राशा की इस लगन ने कई लोगों का ध्यान खींचा। 

हालांकि, वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर मिलेजुले रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। जहां कुछ लोग उनकी मेहनत की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग उनकी उम्र और पढ़ाई पर मजाक कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, लगता है पढ़ाई की भी एक्टिंग कर रही हैं। जबकि दूसरे ने कहा, ये 12वीं में हैं? ऐसा लगता है ग्रैजुएशन पूरी कर चुकी हैं।दूसरी ओर, राशा के अनुशासन और समर्पण ने कई फैंस को प्रभावित किया। एक फैन ने लिखा, शूटिंग के साथ पढ़ाई करना आसान नहीं है, लेकिन राशा इसे बखूबी निभा रही हैं। 




Subscribe to our Newsletter