(रंग-संसार) नए हेयरस्टाइल के साथ नजर आ रही आराध्या

Oct 03, 2023

बालीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी की कुछ नई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसे देख फैंस का दिल खुश हो जाएगा। इन तस्वीरों में आराध्या नए हेयरस्टाइल के साथ नजर आ रही हैं। दरअसल, हाल ही में आराध्या ने स्कूल में गणेश चतुर्थी के मौके पर फंक्शन आयोजित किया गया, जहां ऐश्वर्या की बेटी ने भी पार्टिसिपेट किया। उन्होंने दोस्तों संग गणपति बप्पा को विदाई दी। इस दौरान बच्चन परिवार बेटी व्हाइट कलर के सूट और लाल रंग के दुपट्टे में दिखाई दीं। हालांकि, इन तस्वीरों में जिसने सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खींचा, वो था आराध्या का हेयर स्टाइल। हालांकि, उनके नए हेयरस्टाइल में ज्यादा बदलाव नहीं है। इस बार उन्होंने पोनीटेल बांधी है और व्हाइट कलर का हेयर बैंड लगाया है। आराध्या बच्चन के कुछ बदले अंदाज में देख फैंस अब काफी खुश नजर आ रहे हैं। लोग कमेंट कर उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। 


अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज सुर्खियों में 

बालीवुड अपकमिंग फिल्म मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेक्यू काफी सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म की रीलिज को लेकर दर्शकों में फिल्म के लिए एक्साइटमेंट का लेवल भी उतना ही बढ़ता जा रहा है। हाल ही में मेकर्स ने मिशन रानीगंज का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है,जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। जैसे कि आपको पता है कि इस फिल्म में जसंवत सिंह गिल का किरदार अक्षय कुमार निभा रहे हैं। ऐसे में एक्टर को इंजीनियरिंग कॉलेज आईआईटी (आईएसएम) धनबाद ने मिशन रानींगज और जसंवत सिंग गिल के बारे में चर्चा करने का निमंत्रण भेजा है। बता दें कि यह वही संस्थान है, जहां से दिवंगत जसवंत गिल ने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। इसका नाम पहले इंडियन स्कूल ऑफ माइनिंग हुआ करता था। इस अभासी सम्मेलन के दौरान अक्षय कुमार छात्रों के साथ बातचीत करेंगे और उनके सवालों के जवाब भी देंगे। 


शहनाज ने कुछ ऐसा कह दिया कि फैंस रहे गए हैरान

हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस शहनाज गिल ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसको लेकर फैंस हैरान रह गए और उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, शुक्रवार को शहनाज गिल की अपकमिंग फिल्म थैंक्यू फॉर कमिंग के प्रमोशन को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई। इस दौरान शहनाज गिल से एक ऐसा सवाल पूछा गया है, जिस पर एक्ट्रेस ने बेतूकी सी बात कह दी। एक वेबसाइट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर सना का वीडियो शेयर किया है, जिसमें आप सुन सकते हैं कि इंटव्यूवर कहती हैं ये भी उतार दो, मतलब इससे पहले कुछ उतारना था न। तो इस पर शहनाज कहती हैं कि अगर रिया कपूर बोलेगी तो हम वो भी उतार देंगे। क्योंकि हम स्टाइलिंग से साथ बिलकुल भी समझौता नहीं करेंगे। हम इंटरनेशनल डिजाइनर डाल रहे हैं उससे बड़ी क्या चीज़ हो सकती है। 


वेब सीरीज़ नंदिनी के टीज़र का अनावरण 

अभिनेत्री रिताभरी चक्रवर्ती ने अपनी आगामी थ्रिलर वेब सीरीज़ नंदिनी के टीज़र के अनावरण के साथ एक बार फिर अपने प्रशंसकों के बीच उत्साह जगा दिया है।नंदिनी में रिताभरी ने स्निग्धा नाम की एक गर्भवती महिला की चुनौतीपूर्ण भूमिका निभाई है, जो फटाफटी में एक प्लस साइज मॉडल के रूप में उनके पिछले किरदार से एक अलग बदलाव है। प्रतिभाशाली फलक मीर द्वारा निर्देशित और सुरिंदर फिल्म्स द्वारा निर्मित, श्रृंखला एक दिलचस्प मिस्ट्री ड्रामा होने का वादा करती है। स्निग्धा की जिंदगी में तब बदलाव आता है, जब उसका डॉक्टर उसके अजन्मे बच्चे का गर्भपात कराने की सलाह देता है। हालाँकि, कहानी में तब मोड़ आता है जब स्निग्धा को देर रात उसके अजन्मे बच्चे का फोन आता है, जिसमें कहा जाता है, माँ! मैं मरा नहीं हूँ, मैं अभी भी जीवित हूँ! माँ और बच्चे के बीच का यह संबंध नौ एपिसोड में कहानी का केंद्र बनता है। 



Subscribe to our Newsletter